2023 की आवास लिस्ट कैसे चेक करें : आज हम आप लोगो को पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में नाम देखने के बारे में बताते है। क्योकि बहुत से गरीब परिवार आवास योजना की नई लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है और नाम चेक कराने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाते है। जिससे काफी समय बर्बाद होते है एवं कई जरूरी काम नहीं कर पाते है। तो आइये हम आप लोगो को पीएम आवास योजना 2023 की नई लिस्ट देखने का आसान तरीका बताते है।
आज भी देश के बहुत से गरीब परिवार को अभी तक आवास नहीं मिला है जिससे कच्चे मकान तथा झुग्गियों में रहकर जीवन यापन कर रहे है। एवं कई लोगो का आवास योजना में नाम आ चूका होता है और उसे जानकारी नहीं होता है जिससे घर निर्माण का कार्य शुरू नहीं कर पाते है। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे आवास योजना में अपना नाम देख सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और 2023 की आवास लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
2023 की आवास लिस्ट कैसे चेक करें ?
ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट ऑनलाइन नाम देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको 2023 की आवास लिस्ट में नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें
- लिंक में जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- बेनेफिशरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आवास की नई लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले राज्य चुने फिर जिला फिर ब्लॉक ,ग्राम पंचायत इसी प्रकार पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी लोगो का आवास की नई लिस्ट में नाम आया है दिखाई देने लगेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में नाम देख सकते है और सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने से बच सकते है।
सारांश :
2023 की आवास लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर advanced search के विकल्प को चुनना है इसके बाद आवास की नई लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर search करने पर आपके ग्राम पंचायत की आवास लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
इसके बारे में सरकार ने अभी घोषणा नहीं किया है ऊपर दिए लिंक में जाकर आवास आई हुई लिस्ट घर बैठे देख सकते है।
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत समतल इलाके को 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए मिलेगा।
सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – आवास Plus में कितना पैसा मिलता है
2023 की आवास लिस्ट कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको 2023 की आवास लिस्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई -नई सरकारी योजना के बारे में आर्टिकल में माध्यम से बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग 2023 की आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।
पीएम आवास योजना
Pm avash yojna ki new lest kab aayegi
आवास योजना किलिस्ट2022
आवास योजना किलिस्ट2022ग्राम
पहाड़ी बुजुर्ग
Chamarghava
आवास
योजना
2022की
लिस्ट
पहाड़ी
जिला
चित्रकूट
सर , इस वेबसाइट में ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखने का आसान तरीका बताया गया है।