आधार कार्ड से जॉब कार्ड कैसे चेक करें : ग्रामीण क्षेत्र के सभी श्रमिक वर्ग के लोगो जॉब कार्ड बनाया जाता है जिसके अंतर्गत रोजगार गारंटी में प्रतिवर्ष कम से कम 100 तक रोजगार मिलते है। मनरेगा में काम करने वाले सभी मजदूर के जॉब कार्ड में हाजिरी एवं पैसा का विवरण भरा जाता है। अगर जॉब कार्ड में हाजिरी नहीं भरा गया है फिर भी आप मोबाइल से जॉब कार्ड का पूरा डिटेल निकाल सकते है। अगर आप भी आधार कार्ड से जॉब कार्ड कैसे चेक करते है जानना चाहते है तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।
ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग रोजगार गारंटी योजना में काम करने जाते है क्योकि कम मेहनत करना पड़ता है। और पैसा ज्यादा मिलता है लेकिन कई लोगो के हाजिरी में गड़बड़ी होने के कारण पूरा पैसा मिल पाते है। एवं ऑनलाइन हाजिरी चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। अगर आप चाहे तो सरकार की वेबसाइट को ओपन करके किसी भी राज्य के जॉब कार्ड का पूरा विवरण घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और इसकी सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
आधार कार्ड से जॉब कार्ड कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आधार कार्ड से जॉब कार्ड चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- इसके बाद महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको Generate Reports , job card के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- जॉब कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद देश के सभी राज्यों का नाम खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर वाले बॉक्स में वर्ष चुनना है फिर जिला चुनना है फिर ब्लॉक चुनना है फिर ग्राम पंचायत चुनकर proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे R 1 job card registration के सेक्शन में job card employment register के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारक का नाम एवं जॉब कार्ड संख्या खुल जायेगा जिसमे जॉब कार्ड संख्या को सेलेक्ट करने पर कितने दिन काम किया है कितना पैसा खाता में आया है पूरा डिटेल खुल जायेगा।
- जॉब कार्ड संख्या को सेलेक्ट करने पर जॉब कार्ड का पूरा डिटेल खुल जायेगा इस प्रकार आप घर बैठे जॉब कार्ड चेक कर सकते है।
सारांश :
आधार कार्ड से जॉब कार्ड चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Generate Reports job card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर राज्य को चुनना है फिर वर्ष , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को चुनकर proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है इसके बाद job card employment register के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारक का नाम खुलेगा जिसमे जॉब कार्ड संख्या को सेलेक्ट करने पर जॉब कार्ड का पूरा डिटेल खुल जायेगा।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2023
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद job card के विकल्प को चुनकर ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड सूची आसानी से निकाल सकते है।
सरकार ने देश के कई राज्यों में ऑनलाइन जॉब कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट शुरू नहीं किया है इसलिए आप ग्राम पंचायत के सरपंच से संपर्क करके आसानी से जॉब कार्ड बनवा सकते है।
सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके ग्राम पंचायत के कार्य सूची मोबाइल से निकाल सकते है।
आधार कार्ड से जॉब कार्ड कैसे चेक करें , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आधार कार्ड से जॉब कार्ड चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि जॉब कार्ड चेक करने का तरीका समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे अगर आप नई – नई योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है।
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.