मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले : इस योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी असंगठित मजदूर का श्रमिक कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है ताकि सरकार के पास देश के सभी गरीब मजदूर का डाटा रहे। एवं सभी मजदूर को श्रमिक कार्ड में 12 अंको का नंबर दिया जाता है मगर बहुत से लोग श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है। लेकिन उसे श्रमिक कार्ड नहीं मिला जिससे उसको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाते है तो आज हम आप लोगो को आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका बताते है।

जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार देश के सभी श्रमिक कार्ड धारको की कई योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे है। एवं संकट की परिस्थिति में आर्थिक सहायता करते है और 2 लाख का दुर्घटना बीमा भी साथ में देता है मगर इन सभी योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक कार्ड होना अनिवार्य है। अगर आपने भी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है और श्रमिक कार्ड नहीं मिला है तो यहाँ पर आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड निकालने की प्रक्रिया को आसान शब्दों में बताया गया है।

aadhar-card-se-shramik-card-kaise-nikale

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले ?

आधार कार्ड से ऑनलाइन श्रमिक कार्ड निकालने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधार नंबर से श्रमिक कार्ड निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके मोबाइल पर श्रम विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको update के ऑप्शन को चुनना है।
  • अपडेट के ऑप्शन को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • सेंड ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन करना है जिसके लिए आधार नंबर भरकर aadhar otp verification के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर फिर मोबाइल ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे 2 ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको download uan card के ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।
  • इस प्रकार आप आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड निकाल सकते है।

सारांश :

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद update के ऑप्शन को चुने फिर फिर मोबाइल नंबर भरकर send otp करने पर 6 अंको का otp जिसे भरकर submit करे फिर आधार नंबर भरकर aadhar otp verification करने फिर otp जिसे भरकर submit करे फिर download uan card के विकल्प को चुनने पर श्रमिक कार्ड खुल जायेगा जिसे प्रिंट करके निकाल लेना है।

श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2024

श्रमिक कार्ड की नई योजना क्या है 2024

श्रमिक कार्ड से आवास योजना का लाभ कैसे उठाएं

मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

श्रमिक कार्ड से डिलीवरी में कितने पैसे मिलते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करके ओपन करना होगा इसके बाद update के विकल्प को चुनकर मोबाइल से श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

नया श्रमिक कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन ?

अगर आप मोबाइल से नया श्रमिक कार्ड बनाना चाहते है तो अपने राज्य के श्रम विभाग की वेबसाइट को ओपन करके ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बना सकते है। या फिर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर जाकर बनवा सकते है।

श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करे ?

यूपी सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना होगा इसके बाद श्रमिक के विकल्प को चुनकर घर बैठे श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक अपना श्रमिक कार्ड निकाल सके धन्यवाद

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें