अपने गांव का जनगणना कैसे निकाले : आज हम आप लोगो को 2011 की जनगणना सूची में नाम देखने का बहुत ही आसान तरीका बताते है। क्योकि 2011 की जनगणना सूची में नाम होने से कई प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिलता है मगर अधिकांश लोगो को पता नहीं होता है कि 2011 की जनगणना सूची में नाम है। जिससे योजना के लाभ नहीं ले पाते है अगर आप भी अपने गांव की 2011 जनगणना सूची मोबाइल से निकालना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
पहले सभी लोग 2011 की जनगणना सूची या किसी प्रकार का पुराना रिकॉर्ड निकलवाने के लिए आवेदन लिखकर जमा करते थे। फिर कुछ घंटो बाद पुराना रिकॉर्ड की सूची दिखाते थे जिससे सरकारी ऑफिस दफ्तर में काफी भीड़ जमा हो जाती थी। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि देश के सभी लोग घर बैठे अपने मोबाइल से 2011 की जनगणना सूची में अपना नाम देख सके। एवं सरकार के योजना का लाभ ले सके तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते और 2011 की जनगणना सूची देखने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
अपने गांव का जनगणना कैसे निकाले ?
गांव की 2011 जनगणना सूची मोबाइल से निकालने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने गांव की 2011 जनगणना सूची निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट censusindia.gov.in को गूगल पर सर्च करके ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- इसके बाद जनगणना विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे डेटा और संसाधन के विकल्प में जाने पर जनगणना सूची चेक करने का विकल्प होगा।
- तो हमें 2011 की जनगणना सूची चेक करना है तो उसके ऑप्शन को चुनना है फिर पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search कर देना है।
- इसके बाद आपके गांव के 2011 जनगणना सूची लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है यदि आप लिस्ट की कॉपी निकालना चाहते है तो print के ऑप्शन को सेलेक्ट करके निकाल सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे 2011 की जनगणना लिस्ट निकाल सकते है और सरकार के कई योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस वेबसाइट से आप कई प्रकार के पुराना रिकार्ड अपने मोबाइल से सिर्फ 5मिनट में देख सकते है।
सारांश :
अपने गांव की 2011 जनगणना निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट censusindia.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद डेटा और संसाधन के विकल्प में जाने पर कई ऑप्शन दिखाई देगा तो हमें 2011 जनगणना सूची देखना है तो उसके ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search करने पर आपके गांव की 2011 जनगणना सूची खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आप मोबाइल से 2011 जनगणना सूची में अपना नाम खोजना चाहते है तो सरकार की वेबसाइट censusindia.gov.in को ओपन करके आप आसानी से देख सकते है।
अगर आपका नाम 2011 जनगणना सूची में है तो आपको आसानी से पीएम आवास योजना से घर मिल जाता है ऐसे ही कई सरकारी योजना का लाभ मिलते है।
सरकार की वेबसाइट censusindia.gov.in को ओपन करके भारत में जितने भी जनगणना हुए है सभी की लिस्ट आप मोबाइल से घर बैठे देख सकते है।
इसे भी पढ़िए – वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से
अपने गांव का जनगणना कैसे निकाले , इन सभी के बारे में यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको अपने गांव की 2011 जनगणना सूची मोबाइल से निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग 2011 की जनगणना सूची में नाम देखने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।
Vidisha abas yojna filets kabtak milenge kyoke befor let time