मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें : जैसा की आप सभी जानते है कि स्वच्छ भारत अभियान योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है। मगर बहुत से गरीब परिवार इस योजना के पात्र होते हुए भी लाभ नहीं ले पाते है क्योकि शौचालय योजना 2024 की नई लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। अगर आप भी अपने गांव की शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

कई लोगो का शौचालय लिस्ट में नाम आ चुका होता है मगर उसे पता नहीं होता है जिससे शौचालय निर्माण का काम शुरू नहीं कर पाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे शौचालय योजना 2024 की नई लिस्ट में अपना नाम देख सके। कई गरीब परिवारों का अभी तक शौचालय नहीं बना है इसलिए सरकार ने इस योजना को शुरू कर दिया है। अगर आप भी शौचालय के लिए आवेदन कर चुके है एवं लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है।

apne-gaon-ki-shauchalay-list-kaise-dekhe

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें ?

अपने गांव की नई शौचालय लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने गांव की नई शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे reports के सेक्शन में swachh bharat mission target Vs achievement on the besis of details Entered के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले अपने राज्य को चुनना है फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुनकर view report के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत के नाम आएगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत को खोजकर सेलेक्ट करने पर जितने लोगो का शौचालय आया है उन सभी का नाम दिखाई देने लगेगा।
  • अगर आप लिस्ट की फोटोकापी निकालना चाहते है तो back to previous ऑप्शन के बगल में बॉक्स होगा जिसे सेलेक्ट करके प्रिंट निकाल सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने गांव की शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है और सरकार के योजना का लाभ ले सकते है।

सारांश :

अपने गांव की शौचालय लिस्ट देखने के लिए सरकार की वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद report के सेक्शन में swachh bharat mission target Vs achievement on the besis of details entered के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर अपना राज्य ,जिला एवं ब्लॉक को चुनकर view report के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनने पर शौचालय लिस्ट खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको अपने गांव की शौचालय लिस्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत की शौचालय लिस्ट देखने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें