मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें

अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें

अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें : बदलते जमाने के साथ सरकार ने देश के सभी सरकारी योजना को ऑनलाइन कर दिया है ताकि कोई भी कर्मचारी सरकारी योजना के पैसा में घोटाला ना कर सके। तो आज हम आप लोगो को ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए कितना पैसा आया है एवं कितना खर्च हुआ है देखने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से देख सकते है। इसकी सभी प्रक्रिया को जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

जैसा की आप सभी जानते है कि ग्राम पंचायत के सभी कार्यो को सरपंच कराता है एवं सभी मजदूरों का हाजिरी भी सरपंच ही भरता है। मगर बहुत से लोग अपने ग्राम पंचायत के पैसो को ऑनलाइन देखना चाहते है मगर उसे इसकी प्रक्रिया पता नहीं होता है। अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है और अपने ग्राम पंचायत के पैसा को मोबाइल से देखना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।

apne-gram-panchayat-ka-bajat-kaise-check-kare

अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें ?

ग्राम पंचायत का पैसा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov .in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन में पंचायती राज का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर reports के सेक्शन planning के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको फिर से planning के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • planning के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको approved action plan report के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आप जिस वर्ष का पैसा देखना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर कैप्चा कोड भरकर get report के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • get report के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद देश के सभी राज्यों के लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करे।
  • राज्य को चुनने के बाद जिला एवं ब्लॉक दोनों का ऑप्शन एक साथ दिखाई देगा तो आप अपने जिला एवं ब्लॉक के ऑप्शन को लिस्ट में खोजकर सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद ब्लॉक के सभी पंचायत की लिस्ट खुलेगी जिसमे ग्राम पंचायत के दाएं ओर view का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर चार ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे सभी अलग अलग कार्य के पैसा की जानकारी होगा तो आप बारी बारी चारो सेक्शन को सेलेक्ट करके देख सकते है।

सारांश :

अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद planning के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर approved action plan report के विकल्प को चुनना है फिर वर्ष एवं कैप्चा कोड भरकर get report के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर राज्य को चुने फिर जिला एवं ब्लॉक को चुने फिर ग्राम पंचायत के दाएं ओर view के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत बजट की लिस्ट खुल जाएगी।

ग्राम पंचायत के कार्य कैसे देखे जाते हैं

ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2022

ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजनाएं चल रही है

पंचायत का काम कैसे चेक करें

अपने गांव की योजना कैसे देखें

अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी नागरिक अपने ग्राम पंचायत का बजट चेक कर सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें