आवास Plus में कितना पैसा मिलता है : अगर आप भी आवास योजना में आवेदन कर चुके है आपको पता होना चाहिए की आवास योजना में कितना पैसा मिलता है एवं कितने किस्तों में मिलता है। बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होता है और पैसा चेक कराने के लिए बार – बार बैंक जाते है। तो आइये हम आप लोगो को आवास Plus योजना में कितना पैसा मिलता है एवं कितने दिनों के अंतराल में मिलता है इन सभी के बारे में विस्तार से बताते है।
अगर आपने आवास plus का फॉर्म भरते समय शौचालय के लिए भी आवेदन किया है तो समतल इलाके को 1.20 लाख रूपए के साथ 12000 रूपए अलग से मिलेगा वही पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए 12000 रूपए शौचालय बनवाने के लिए अलग से मिलेगा 3 किस्तों में आवास का पैसा मिलेगा एवं 1 किस्त में शौचालय का पैसा मिलेगा। तो आइये हम आप लोगो को आवास plus योजना के लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
आवास Plus में कितना पैसा मिलता है ?
आवास plus का उद्देश्य है जितने भी लोग अभी आवेदन नहीं किया है एवं जिसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है वो फिर से आवेदन करके आवास plus योजना का लाभ ले सकते है।
आवास plus की नई लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आवास plus की नई लिस्ट देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उसे भरकर submit करने पर आवास योजना की लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search बटन को सेलेक्ट करने पर आपके गांव की आवास लिस्ट खुल जायेगा।
- इस प्रकार आप आवास plus की नई लिस्ट घर बैठे देख सकते है।
सारांश :
आवास plus की लिस्ट देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसे भरकर search करने पर आवास की लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
कई लोगो का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या अभी तक आवेदन नहीं किया है ऐसे गरीब परिवार को फिर से आवेदन करने का अवसर प्रदान कर रहे है।
सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करके घर बैठे ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट देख सकते है।
ऊपर दिए गए लिंक में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या अपने पंचायत के ग्राम सेवक से संपर्क कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – आधार नंबर से आवास योजना कैसे चेक करें
आवास Plus में कितना पैसा मिलता है , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको पता चल गया होगा की आवास plus में कितना पैसा मिलता है।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह जानकारी सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद
Desharaj Awas Adhar number 501125170606 account number 20155619426 IFSC code fino0001001
सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके आप घर बैठे मोबाइल से आवास योजना में नाम जोड़ सकते है