मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » आवास प्लस में नाम कैसे देखें

आवास प्लस में नाम कैसे देखें

आवास प्लस में नाम कैसे देखें : आज हम आप लोगो को आवास plus योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करने का नया तरीका बताते है। क्योकि जितने भी गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना तहत या किसी भी सरकारी योजना से घर नहीं मिला है। उसे पक्का मकान मुहैया कराने के लिए आवास plus योजना शुरू किया है अब इस योजना से सभी पात्र गरीब परिवार को बहुत जल्दी घर मिलेगा। अगर आप भी आवास प्लस योजना के लिस्ट में अपना नाम मोबाइल से देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

आज भी देश के बहुत से गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिला है लेकिन अब सभी लोगो का सपना साकार होगा। क्योकि सरकार ने आवास प्लस योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवार को बहुत जल्दी पक्का मकान दिलाने की कोशिश कर रहा है। मगर बहुत से लोग आवास योजना के लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है और नाम चेक कराने के लिए चक्कर लगाते है। तो आइये हम आप लोगो को आवास plus योजना की नई लिस्ट देखने का नया तरीका बताते है।

awas-plus-me-name-kaise-dekhe

आवास प्लस में नाम कैसे देखें ?

ग्रामीण आवास plus की नई लिस्ट मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आवास प्लस योजना की नई लिस्ट में नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को गूगल में सर्च करके ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद ग्रामीण आवास प्लस योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • बेनेफिशरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको advanced search के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद आवास योजना में नाम देखने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत ,नाम ,पूरा पता ,वर्ष ,BPL कार्ड नंबर आदि प्रकार के पूछे गए सभी जानकारी को भरकर search बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी लोगो के आवास योजना की नई लिस्ट में नाम आया है उन सभी का नाम आपके स्क्रीन में दिखाई देने लगेगा जिसमे अपने नाम को खोजकर देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे आवास प्लस की नई लिस्ट में अपना आसानी से चेक सकते है।

सारांश :

आवास प्लस में नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना फिर advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आवास की नई लिस्ट देखने का फॉर्म खुल जयेगा जिसमे पूछे गए सभी जानकारी भरकर search करने पर आपके गांव की नई आवास प्लस लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

आवास plus योजना क्या है ?

अभी तक जितने भी गरीब परिवार को इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत घर नहीं मिला है उसे जल्दी घर दिलाने के लिए आवास प्लस योजना शुरू किया है।

आवास प्लस की लिस्ट देखने का वेबसाइट क्या है ?

सरकार की वेबसाइट rhreporting.nic.in को ओपन करके आप अपने गांव की आवास योजना की नई लिस्ट घर बैठे देख सकते है।

आवास प्लस योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?

अगर आप आवास प्लस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो rhreporting.nic.in को में जाकर आवेदन कर सकते है या ग्राम पंचायत के सरपंच या ग्राम सेवक से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – आवास Plus में नाम कैसे जोड़े

आवास प्लस में नाम कैसे देखें , इन सभी के बारे में यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको आवास प्लस की नई लिस्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें