मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » बच्चे का नया आधार कार्ड कैसे बनाएं

बच्चे का नया आधार कार्ड कैसे बनाएं

बच्चे का नया आधार कार्ड कैसे बनाएं : बहुत से लोग छोटे से बच्चे को लेकर आधार सेवा केंद्र में जाकर लाइन लगाकर आधार कार्ड बनवाने के लिए खड़े रहते है। तो आज हम आप लोगो को बच्चे का आधार कार्ड बनाने का ऐसा तरीका बताएँगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से बना सकते है। और बहुत से सरकारी योजना का लाभ ले सकते है जैसे राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते है आदि प्रकार के योजना के लाभ ले सकते है। अगर आप भी अपने बच्चे का नया आधार कार्ड मोबाइल से बनाना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार देश के सभी नागरिक का आधार कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है इसके बिना हमें किसी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। और ना ही कोई भी कार्य ऑनलाइन कर सकते है इसलिए सरकार ने आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाने के लिए वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे आधार कार्ड बना सके। अगर आप भी अपने बच्चे का नया आधार कार्ड मोबाइल से बनाना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।

bacche-ka-naya-aadhar-card-kaise-banaen

बच्चे का नया आधार कार्ड कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने के लिए UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर uidai की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको get aadhar के सेक्शन book an appointment का विकल्प होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपने नजदीकी शहर को चुनकर proceed to book appointment के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद माता या पिता का मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send OTP कर देना है फिर आपके द्वारा डाला गया मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे भरकर submit OTP & proceed के बटन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है फिर शहर को चुनकर next बटन को चुनना है।
  • next बटन को चुनने के बाद फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले बच्चे का जानकारी भरना है जैसे – नाम date of birth ,gender भरना है।
  • इसके बाद अपना पता भरना है जैसे -पिन कोड ,पोस्ट ऑफिस आदि प्रकार के जानकारी को भरने के बाद next बटन को सेलेक्ट करना है। और कुछ दिनों बाद नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।
  • इस प्रकार आप अपने बच्चे का नया आधार कार्ड बना सकते है।

बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

सारांश :

बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद book an appointment के विकल्प को चुनना है फिर शहर चुनकर proceed to book appointment को चुने फिर मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp करे फिर otp आएगा जिसे भरकर submit otp & proceed करे फिर जानकारी भरकर next बटन को सेलेक्ट करे इस प्रकार बच्चे का आधार कार्ड बना सकते है।

गूगल पर आधार कार्ड कैसे देखें

अपने मोबाइल से आधार कार्ड कैसे चेक करें

आधार कार्ड मोबाइल नंबर से कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

आधार बना है या नहीं कैसे चेक करे ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करके आधार कार्ड बना है या नहीं घर बैठे चेक कर सकते है।

छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

छोटे बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने के लिए माता पिता का आधार कार्ड बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र चाहिए।

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

सरकार की वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना है फिर Aadhar download के ऑप्शन को सेलेक्ट करके मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

बच्चे का नया आधार कार्ड कैसे बनाएं, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको अपने बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग बच्चे का नया आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें