मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें : देश के लगभग सभी पात्र नागरिक अपना श्रमिक कार्ड बनवा चुके है लेकिन बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका पता नहीं होता है। जिसके कारण कई योजना के लाभ नहीं ले पाते है। इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने वेबसाइट लांच किया है ताकि राज्य के सभी लोग घर बैठे श्रमिक कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सके। अगर आप भी मोबाइल से श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।

अभी भी कई लोग नया श्रमिक कार्ड बनवा रहे है और कई लोगो के नाम श्रमिक कार्ड के लिस्ट से कट रहे है। क्योकि पैसा के लालच में बहुत से अपात्र लोग भी श्रमिक कार्ड बनवा चुके है। इसलिए सरकार को हर महीने श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट जारी करना पड़ता है। देश के सभी श्रमिक कार्ड धारक को पैसा के साथ साथ अनेको सरकारी योजना के लाभ मिलते है इसके लिए लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

cg-shramik-card-list-mein-apna-name-kaise-dekhe

CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले मोबाइल से श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cglabour.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको असंगठित कर्मकार मंडल के विकल्प में जाना है।
  • असंगठित कर्मकार मंडल के विकल्प में जाने पर असंगठित कर्मकार मंडल सेवायें के सेक्शन में पंजीयन की स्थिति देखें के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • पंजीयन की स्थिति देखें के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे अपना जिला एवं आवेदन क्रमांक भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • खोजें बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके श्रमिक कार्ड का पूरा विवरण खुल जायेगा जिसमे अपना नाम , बैंक खाता नंबर , आधार नंबर सही है या नहीं चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार मोबाइल से श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है और सरकार के कई योजना के लाभ ले सकते है।
  • अगर आपको श्रमिक कार्ड से कोई भी सरकारी योजना के लाभ नहीं मिल रहे है या श्रमिक कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है तो इस टोल फ्री नंबर पर 0771-3505050 कॉल करके शिकायत कर सकते है।

सारांश :

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cglabour.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद असंगठित कर्मकार मंडल के विकल्प में जाने पर असंगठित कर्मकार मंडल सेवायें के सेक्शन में पंजीयन की स्थिति के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे अपना जिला एवं आवेदन क्रमांक भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट करने आपके श्रमिक कार्ड का पूरा विवरण खुल जायेगा इस प्रकार मोबाइल से श्रमिक कार्ड चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड से क्या क्या लाभ मिलने वाला है 2023

श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें

श्रमिक कार्ड में पैसा आया कि नहीं कैसे चेक करें

श्रमिक कार्ड में ₹ 1000 कब आएंगे

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं 2023

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

छत्तीसगढ़ में नया श्रमिक कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन ?

सरकार की वेबसाइट cglabour.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद आवेदन करे के विकल्प को चुनकर मोबाइल से नया श्रमिक कार्ड बना सकते है।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे मिलते है ?

देश के कई राज्यों में सभी श्रमिक कार्ड धारक को कोरोना काल में 2000 रूपए दो किस्तों में देने की घोषणा किया था जो लगभग सभी पात्र लोगो को मिल चूका है।

श्रमिक कार्ड में नाम पता कैसे सुधारे मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद UPFATE के ऑप्शन को सेलेक्ट करके सभी राज्य के लोग घर बैठे श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते है।

CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन किया है। तो श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते है। यदि श्रमिक कार्ड चेक करने में समस्या हो रही है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इस आर्टिकल में हमने श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में नाम कैसे चेक करते है इसके बारे में बताया है। इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर आप नई – नई सरकारी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

3 thoughts on “CG श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें”

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें