धान का बोनस कैसे चेक करें : सरकार देश के सभी किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदते है ताकि किसानों को उसकी फसल को अच्छी कीमत मिल सके। इसके आलावा छत्तीसगढ़ सरकार बोनस भी प्रदान करते है मगर बहुत से किसान धान का बोनस चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। और बैंक जाकर कई घंटो तक लाइन में खड़े रहते है जिससे 1 दिन का पूरा समय बर्बाद हो जाते है। एवं कई जरूरी काम नहीं कर पाते है तो आइये हम आप लोगो को धान का बोनस चेक करने का आसान तरीका बताते है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने धान का बोनस पिछली किस्त 31 मार्च को सभी किसानों के खाता में भेज दिया है एवं अगली किस्त अगस्त सितम्बर में डाल सकता है। धान का बोनस अधिकांश किसानों के ग्रामीण बैंक के खाता में आता है जिससे बोनस का पैसा डालते ही बैंक मे भारी भीड़ हो जाते है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण बैंक को भी ऑनलाइन कर दिया है ताकि किसानों को धान का बोनस चेक कराने के लिए बैंक जाना ना पड़े। अगर आप भी घर बैठे धान का बोनस चेक करना चाहते है तो नीचे में स्टेप by स्टेप बताया गया है।
धान का बोनस कैसे चेक करें ?
2 तरीके से धान का बोनस चेक करने की प्रक्रिया
मोबाइल से धान का बोनस चेक करने की प्रक्रिया
- अगर आपके बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है तो खाता में पैसा आने मैसेज आता है तो आप इनबॉक्स को ओपन करके धान का कितना बोनस आया है घर बैठे चेक कर सकते है यदि बैंक खाता में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो दूसरा तरीके से चेक कर सकते है।
एटीएम से धान का बोनस चेक करने की प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण बैंक को भी ऑनलाइन कर दिया है अगर आप एटीएम के लिए आवेदन किये है और एटीएम मिल चुका है तो एटीएम मशीन में जाकर धान का बोनस आसानी से चेक कर सकते है।
- अगर आपके पास बताये गए दोनों प्रकार के सुविधा उपलब्ध नहीं है तो बैंक जाकर पासबुक प्रिंट कराके धान का बोनस चेक कर सकते है।
सारांश :
धान का बोनस चेक करने के लिए अगर आपके बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक है तो खाता में पैसा आने मैसेज आता है तो आप इनबॉक्स को ओपन करके धान का बोनस चेक कर सकते है यदि बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है एवं एटीएम मिल गया है तो आप एटीएम मशीन जाकर चेक कर सकते है यदि ये दोनों सुविधा आपके पास नहीं है तो बैंक जाकर पासबुक प्रिंट कराके धान का बोनस चेक कर सकते है।
किसान कर्ज माफी 2022 की लिस्ट कैसे देखें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की कीमत 2800 करने की घोषणा कर चुके है 2022 में धान को 2800 रूपए में खरीद सकते है।
2022 में 31 मार्च को धान का बोनस दिया था एवं अगली किस्त अगस्त या सितम्बर में भेज सकता है।
पिछले वर्ष प्रति एकड़ जितना धान खरीदे है उतने ही खरीदे बढ़ाने के बारे में सरकार ने अभी तक घोषणा नहीं किया है।
धान का बोनस कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको धान का बोनस चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी किसानों के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
Mere mobile number ko dhan ka bonus vale me jodna hai thankyou.
सर , ग्रामीण बैंक ऑनलाइन होगा तब खाता में मोबाइल नंबर लिंक होगा क्योकि कई जगह के ग्रामीण बैंक अभी ऑनलाइन नहीं हुआ है।
Dhan ka bonus kitna aayga
Dhan ka bonus kitna, kab,aur kaha aayga.
Dhan ka bonus kitna aayga.
Dhan ka bonus.
मेरे धान का बोनस रुका हुआ है वो कैसे मिलेगा।