धनि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें : दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी लाभकारी योजना के बारे में जानकारी बताने वाले है हम बात कर रहे है धनि क्रेडिट कार्ड के बारे में इसे बनवाने के बाद आपकी बहुत से समस्या का समाधान हो जायेगा। इस कार्ड से आपको हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी अगर आप कही भी बाहर घूमने जाते है तो इससे शॉपिंग कर सकते आपको दवाई खरीदने पर 40% का डिस्काउंट मिलता है। धनि क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है इसमें आपको 2% का कैशबैक मिलता है.अगर आप 3 महीनो के अंदर आप भुगतान कर देते है तो कोई ब्याज देना नहीं पड़ता है।
धनि एप्प के माध्यम से 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होती है आप किसी भी बीमारी के बारे परामर्श ले सकते है इस कार्ड से आपने जितने भी खर्च किये है। उसे आसान क़िस्त में अदा कर सकते है जिससे आपको एक साथ पैसा चुकाने का बोझ नहीं रहेगा और इसमें आपको 3 महीने तक आपको किसी भी प्रकार का ब्याज शुल्क नहीं लगता है। साथ में धनि क्रेडिट कार्ड से 5 लाख तक का लोन ले सकते है 0% ब्याज होता है। अगर आप भी धनि क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन करके आसानी से बनवा सकते है तो आइये बिना देरी किये कार्ड बनाने की प्रक्रिया को शुरू करते है।
धनि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ?
धनि क्रेडिट कार्ड मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको धनि क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए अपने मोबाइल के play store में जाकर धनि एप्प लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपको धनि एप्प इंस्टाल कर लेना है।
- उसके बाद धनि एप्प को खोलकर मोबाइल नंबर को enter करने पर OTP आएगा जिसे वेरिफाई करके मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर लेना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको dhani one freedam के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी को भरकर credit limit को एक्टिवेट कर लेना है।
- इसके बाद आपको OTP द्वारा अपने आधार कार्ड को को वेरिफाई तथा KYC प्रोसेस को पूरा कर लेना है।
- आधार कार्ड को वेरिफाई करने के बाद आपको सब्स्क्रिप्सन करना पड़ेगा जहा आपको दो ऑप्शन मिलेगा।
- पहला ऑप्शन आएगा 150 रूपए प्रति महीने भरने पर 2500 रूपए का क्रेडिट लाइन होगा।
- दूसरा ऑप्शन आएगा 200 रूपए प्रति महीने भरने पर आपको 5000 रूपए का क्रेडिट लाइन होगा।
- किसी एक ऑप्शन को चुनने के बाद आपको सब्स्क्रिप्सन प्लान चुनना है।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना धनि क्रेडिट कार्ड अपने मोबाइल से बना सकते है।
सारांश :
धनि क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए अपने मोबाइल के play स्टोर में जाकर धनि एप्प इंस्टाल करना होगा उसके बाद मोबाइल नंबर भरकर enter करे फिर ओटीपी आएगा जिसे भरकर वेरीफाई करे फिर dhani one freedam के विकल्प को चुने इसके बाद credit limit को सेलेक्ट करे इसके बाद kyc को पूरा करे फिर अपने सुविधा अनुसार राशि को चुने इस प्रकार धनि क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
इसे भी पढ़िए – मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं
धनि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें, इस प्रकार हमने धनि कार्ड कैसे बनाते है और इससे क्या क्या लाभ मिलता है इन सभी के बारे में ऊपर में आर्टिकल के माध्यम बताया उम्मीद है आप लोगो को बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी और आपको धनि क्रेडिट कार्ड बनवाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
आज हमने धनि क्रेडिट कार्ड बनाने के बारे में जानकारी बताई उम्मीद है आप लोगो को पसंद आई होगी इसी प्रकार हम प्रतिदिन इस वेबसाइट में नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे जिससे आप सभी लोग लाभ ले सके अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे और लोग भी अपना धनि क्रेडिट कार्ड बना सके धन्यवाद।