मुख्यपृष्ठ » व्यवसाय योजना » दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें

दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें

दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें : आज के जमाने में हर व्यक्ति चाहता है कि अपना खुद का रोजगार हो जिससे दुसरो के यहाँ जाकर नौकरी करना ना पड़े इसके लिए हमें खुद का बिजनेस शुरू करना होगा। हर बिजनेस मेन की शुरुआत एक दुकान से होती है भले ही ओ छोटी दुकान क्यों न हो बाद में अच्छे से कमाई होने पर हम अपने छोटे से दुकान को बड़े दुकान में बदलकर हर प्रकार का सामान रखकर अपने ग्राहक को भी बढ़ा सकते है। इस प्रकार आपका इनकम भी बढ़ जायेगा इस तरह आप एक छोटे दुकानदार से बड़े बिजनेसमैन भी बन सकते है।

आज के दौर में ग्राहक वही सामान लेना पसंद करते है जहा एक ही दुकान में कई प्रकार के सामान मिलता है क्योकि ग्राहक सोचता है जब उसके जरूरत के सभी सामान एक ही दुकान में मिल रहा है तो मुझे दो चार दुकान घूमने की क्या जरूरत है। इसलिए दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए दुकानदार को हर प्रकार का सामान रखना चाहिए ताकि कोई ग्राहक वापस ना जाये। हर दुकानदार चाहता है कि उसके दुकान में ग्राहक की लाइन लगी रहे तो आइये हम आपको आर्टिकल के माध्यम से ऐसा उपाय बताते जिससे आपके दुकान में ग्राहक की लाइन लगी रहेगी।इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन अवश्य करे क्योकि हर स्टेप महत्वपूर्ण है।

dukan-me-grahak-badhane-ke-upay

दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें ?

  • दुकान की साफ सफाई –दुकान को हर रोज अच्छी तरीके साफ सफाई करना चाहिए खासकर द्वार को जहा पर ग्राहक का आना जाना होता है ऐसा करने से ग्राहक आकर्षित होते है।
  • दुकान की सजावट – दुकान के बाहर को अच्छे सजाकर नए लुक में रखे क्योकि जब एक ही जगह पर कई दुकाने होती है तो ग्राहक उसी दुकान में जाना पसंद करती है जो दिखने अच्छा लगता है।
  • दुकान में सभी सामान की मात्रा अधिक – रखने से क्या होता है दुकान भरा हुआ दिखता है जिससे ग्राहक सोचता है कि इस दुकान से वापस मुझे दूसरे दुकान में नहीं जाना पड़ेगा इससे ग्राहक आकर्षित होता है।
  • ऑनलाइन भुगतान – कभी-कभी ऐसा होता है व्यक्ति अपने घर से निकलते समय जल्दबाजी में अपना पर्स पैसा को घर में ही भूल जाता है। ऐसे में वह व्यक्ति वहा सामान लेने जायेगा जहा पर ऑनलाइन भुगतान करने का सेवा उपलब्ध होता है। इसलिए दुकान में बारकोड, phone pay ,paytm इसलिए ऑनलाइन भुगतान करने की सेवा उपलब्ध रखना आवश्यक है।
  • ग्राहक को जल्दी सामान देना – अगर आपके दुकान में ग्राहक अधिक आ रहे है तो ग्राहक जल्दी -जल्दी सामान दे ताकि ग्राहक इंतजार करना ना पड़े आज के जमाने में कोई भी व्यक्ति को ज्यादा देर तक इंतजार का समय नहीं होता है इसलिए ग्राहक को जल्दी सामान देना चाहिए।

सारांश :

दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए आपको अपने दुकान की साफ सफाई करना चाहिए एवं सजाकर रखना चाहिए तथा दुकान में सभी सामान की मात्रा अधिक होनी चाहिए हो सके तो ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा रख लीजिये दुकान में आये हुए ग्राहक को जितनी जल्दी हो सके सामान देना चाहिए इस प्रकार के तरीके को अपनाकर अपने दुकान में ग्राहक बुला सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये ?

दुकानदार को हमेशा विनम्र भाव से बात करना चाहिए एवं सभी प्रकार के सामान रखना चाहिए ताकि दुकान से कोई भी ग्राहक वापस ना जाये।

नया दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए ?

नया दुकान वहा खोले जहा पर लोगो का आना जाना अधिक हो एवं दुकान के पास वाहन खड़ा करने का जगह हो।

गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए ?

गांव में सबसे ज्यादा किराने की दुकान चलता है एवं आटा चक्की भी अच्छा चलेगा या कॉस्मेटिक की दुकान खोल सकते है

इसे भी पढ़िए – गांव में कौन सा बिजनेस अच्छा चलेगा

दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है। तो आप आसानी अपने दुकान में ग्राहक बुलाने की प्रक्रिया को जान सकते है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी पसंद आई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई बिजनेस करने के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो बिजनेस करने के बारे में जानकारी मिल सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी दुकानदार ग्राहक बुलाने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें