दुकान में ग्राहक नहीं आते क्या करें : बहुत से लोग दुसरो के देखा देखी में दुकान खोल लेते है जब कोई ग्राहक नहीं आते थोड़े दिनों बाद दुकान को बंद कर देते है। जिससे काफी नुकसान होता है आज हम इसी के बारे बताने वाले है की आपके दुकान में कोई ग्राहक नहीं आते है और आस पास के दुकानों में ग्राहक की लाइन लगी रहती है। अगर आपके दुकान में ग्राहक नहीं आते है तो निराश मत होईये आज हम आपको ऐसा उपाय बताएँगे की आपके दुकान में भी ग्राहक की भीड़ लगी रहेगी। तो इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन जरूर करे तभी जान पाएंगे दुकान में ग्राहक बुलाने के उपाय को।
दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए आपको सभी प्रकार का सामान रखना चाहिए जिससे ग्राहक आते है वो वापस ना जाये दूसरी बात प्रतिदिन सुबह दुकान खोलते समय अच्छे से साफ सफाई करना चाहिए खासकर द्वार को जहाँ पर ग्राहक का आना जाना होता है। इसी प्रकार अगर आपके दुकान में कोई ग्राहक आता है सामान के लिए तो ग्राहक को तुरंत सामान देना चाहिए ग्राहक को कभी भी सामान लेने के लिए इंतजार कराना चाहिए। तो आइये जानते है दुकान में ग्राहक नहीं आते है इसके लिए हमें क्या करना चाहिए इसके बारे में निचे आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया गया है।
दुकान में ग्राहक नहीं आते क्या करें?
- सामान को उचित कीमत पर बेचना – अगर आप सामान ज्यादा कमाई करके बेचते है तो 50 ग्राहक आते है वही आप थोड़ा कम कमाई करके सामान बेचते तो 150 ग्राहक आएंगे तो आप सोचिये की 50 ग्राहक में ज्यादा कमाई है या 150 ग्राहक में ज्यादा कमाई है।
- शांतस्वभाव – दुकानदार को हमेशा अपने ग्राहक के साथ विनम्रता से बात करनी चाहिए जैसे कोई व्यक्ति दुकान पर आता है तो उसे बोलिये आइये बैठिये सर क्या चाहिए आपको ऐसा करने से ग्राहक बढ़ते है।
- छुट्टा पैसा –दुकान में हमेशा छुट्टा पैसा अधिक मात्रा में रखना चाहिए जिससे ग्राहक को छुट्टा पैसा के नाम से वापस जाना ना पड़े इससे ग्राहक सोचते है चलो उस दुकान में छुट्टा मिल जाता है इससे ग्राहक बढ़ते है।
- उधारी सामान कम दे – किसी भी एक ग्राहक को बहुत ज्यादा का उधारी नहीं देना चाहिए उसे उतना ही उधारी दे जिसको आसानी से बिना मांगे दे सके अधिक उधारी देने से विवाद की स्थिति पैदा होती है।
- विज्ञापन – दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए विज्ञापन अच्छा उपाय है अपने आस पास के गांव में विज्ञापन के माध्यम से अपने दुकान का प्रचार करके ग्राहक बढ़ा सकते है।
- अच्छे क्वालिटी का सामान – दुकान में अच्छे क्वालिटी का सामान रखना चाहिए इससे क्या होता है भले ही अच्छे क्वालिटी के सामान में कम कमाई होती है। जब ग्राहक सामान लेकर जाता है और सामान पसंद आता है तो दूसरे व्यक्ति को बताते है कि उस दुकान में अच्छा सामान देता है।
सारांश :
दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए आपको सामान को उचित कीमत पर बेचना चाहिए एवं हमेशा ग्राहक के साथ शांतस्वभाव से बात करना चाहिए तथा दुकान में छुट्टा पैसा अधिक रखना चाहिए और किसी एक ग्राहक को बहुत ज्यादा उधारी नहीं देना चाहिए एवं अपने दुकान का विज्ञापन के माध्यम से प्रचार करे और दुकान अच्छे क्वालिटी का सामान रखना चाहिए इस प्रकार आप अपने दुकान में ग्राहक बढ़ा सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
गांव में सबसे ज्यादा किराने की दुकान एवं आटा चक्की , गुपचुप चाट की दुकान सबसे ज्यादा चलता है।
गांव में किराना स्टोर वही खोलना चाहिए जहा पर लोगो का आना जाना अधिक हो एवं दुकान मेन रोड में होना चाहिए और दुकान के पास वाहन खड़ा करने का पर्याप्त जगह हो।
अगर आपके दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे है तो आपको दुकान में हर प्रकार के सामान एवं लुभावनी सामान रखे एवं बच्चो के आईटम पर विशेष ध्यान रखे।
इसे भी पढ़िए – आधार कार्ड से कैसे लोन लिया जाता है
दुकान में ग्राहक नहीं आते क्या करें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आप आसानी से अपने दुकान में ग्राहक बढ़ा सकते है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी पसंद आई होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई बिजनेस आइडिया बताते रहेंगे ताकि सभी नागरिक बिजनेस करने का तरीका जान सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी दुकानदार अपने दुकान में ग्राहक बढ़ा सके धन्यवाद।