मुख्यपृष्ठ » व्यवसाय योजना » गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है : आज के समय में शहर से ज्यादा गांव में बिजनेस करने का ऑप्शन होता है मगर गांव वालो को बिजनेस करने आइडिया पता नहीं होता है। इसलिए नहीं कर पाते है आज हम आप लोगो को गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस के बारे में बतायेंगे इसे खोलने के लिए सरकार भी मदद करता है। अगर आप सोच रहे पास पैसा नहीं है कैसे व्यवसाय करे तो इसका भी समाधान है सरकार बहुत से लोन योजना को इसी उद्देश्य से शुरू किया है कि देश के बेरोजगार नागरिक लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सके।

अगर आप लोग भी गांव में बिजनेस करने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल में गांव में बिजनेस करने के सभी प्रक्रिया को बताया गया है। तथा आप किस योजना से लोन ले सकते इन सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है जैसा आप सभी जानते है देश के बहुत से लोग सरकारी नौकरी को छोड़कर बिजनेस शुरू करते है। आज हम आपको बिजनेस के बारे में बतायेंगे अगर बिजनेस के लिए लोन लेते है तो आपको सरकार सब्सिडी देता है तो आइये बिना देरी किये बताते है गांव में कौन सा बिजनेस करना चाहिए।

gaon-me-sabse-accha-business-kaun-sa-hai

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?

  • पशुपालन – सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने लिए 1.60 लाख लोन देता है वो भी बिना ब्याज के भैंस के पालन के लिए 60 हजार रूपए का लोन देता है। तथा गाय पालन के लिए 40 हजार रूपए का लोन प्राप्त कर सकते है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाकर पता कर सकते है।
  • मछली पालन – इस व्यवसाय को बहुत कम जगह में भी कर सकते है सरकार मछली पालन बढ़ावा देने के लिए लोन उपलब्ध कराता है जिसमे आपको लोन लेने पर सब्सिडी मिलता है। इसे हम जलीय कृषि भी कह सकते है मछली पालन में किसी अन्य कृषि के अपेक्षा अधिक कमाई है।
  • पोल्ट्री फार्म – आज के दौर में चिकन खाने के बहुत शौकीन है इसलिए चिकन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है इस बिजनेस के लिए भी लोन लेने पर सरकार सब्सिडी देता है। जिससे आप के पास कम पैसा है फिर आप अपने गांव में छोटे से जगह पर लोन लेकर शुरू कर सकते है।
  • टेंट हाउस एवं डीजे साउंड – आज के समय में हर प्रकार के कार्यक्रम होने पर टेंट एवं डीजे की आवश्यकता पड़ती है जैसे – शादी ,जन्मदिन ,और भी बहुत से कार्यक्रम पर आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में गांव टेंट हाउस एवं डीजे साउंड बहुत अच्छा विकल्प है।
  • आटा चक्की – का बिजनेस गांव में बहुत अच्छा विकल्प है इसके साथ आप हल्दी पिसाई एवं मिर्ची पिसाई का भी चक्की रख लेते है तो आपका बिजनेस और भी बड़ा हो जायेगा और आपको अच्छी कमाई भी होगा इसको आप बहुत कम लागत में शुरू कर सकते है।

सारांश :

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस करने के लिए सभी विकल्प के बारे बताया है जिससे आप अपने इच्छा अनुसार बिजनेस शुरू कर सकते है यदि आपको पशुपालन अच्छा लगे तो कर सकते या मछली पालन भी बहुत अच्छा विकल्प है नहीं तो आप पोल्ट्री फार्म खोल कर भी कमा सकते है या फिर टेंट हाउस एवं डीजे साउंड का भी बिजनेस या आप आटा चक्की का मशीन लगा सकते है इस प्रकार आप गांव बिजनेस शुरू कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, इसके बारे में हमने ऊपर में विस्तार से बताया है अगर आपने आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आप गांव में बिजनेस करने तरीका आप लोगो को समझ में आ गई होगी उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई बिजनेस करने के बारे में जानकारी बताते रहेंगे जिससे आप लोगो को गांव में बिजनेस करने की जानकारी मिल सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर और भी ग्रामवासी बिजनेस करने के बारे में जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें