ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2023 : आज हम आप लोगो को मोबाइल से ग्राम पंचायत का पैसा चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताते है। ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्य के लिए कितना पैसा आया एवं कितना खर्च हुआ एवं कितने मजदूरों ने काम किया है जानना चाहते है। मगर ग्राम पंचायत का पैसा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। और सरपंच के पास इतना समय नहीं होता है कि गांव के सभी व्यक्ति को इनका विवरण बता सके।
आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से लोग ऐसे है जिसे ग्राम पंचायत का पैसा चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है और चेक कराने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाते है। जिससे कीमती समय बर्बाद होते है एवं कई जरूरी काम नहीं कर पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत का पैसा घर बैठे देख सके। अगर आप भी ग्राम पंचायत में कौन कौन कार्यो के लिए कितना पैसा आया है जानना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में स्टेप by स्टेप बताया गया है।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2023 ?
ग्राम पंचायत का पैसा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत का पैसा ऑनलाइन चेक के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को गूगल में सर्च करके ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद पंचायती राज का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे planning & reporting के सेक्शन में तीसरे नंबर पर Approved GPDP (2023-23) के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे देश के सभी राज्यों का नाम होगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद जिला को चुनना है इसके बाद ब्लॉक को चुनना है इसके बाद सभी ग्राम पंचायत का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको section 4 : priority wise activity details के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्यो के लिए कितना पैसा आया एवं कितना खर्च हुआ सभी का विवरण खुल जायेगा जिसे आप बारी बारी करके देख सकते एवं print के ऑप्शन को सेलेक्ट करके कॉपी निकाल सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से ग्राम पंचायत का पैसा चेक कर सकते है।
सारांश :
ग्राम पंचायत का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद planning & reporting के सेक्शन में Approved GPDP (2023-23) के विकल्प को चुनना है फिर राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनना है इसके बाद section 4 : priority wise activity details के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके ग्राम पंचायत में कौन कौन से कार्यो के लिए कितना पैसा आया है सभी का विवरण खुल जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आप मोबाइल से ग्राम पंचायत का पैसा चेक करना चाहते है तो सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके देख सकते है
सरपंच का मुख्य कार्य ग्राम पंचायत का विकास करना एवं गांव के लोगो को रोजगार दिलाना है।
सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके अपने ग्राम पंचायत की नई योजना लिस्ट घर बैठे देख सकते है।
इसे भी पढ़िए – आवास Plus में नाम कैसे जोड़े
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2023 , इन सभी के बारे में यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको अपने मोबाइल से ग्राम पंचायत का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई ग्रामीण योजना के बारे में बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
RTI मांगना हैं sir
Nagla assoo bilok chandush jila Aligarh ki rti chahiye
Yojana milti hai
ग्राम पंचायत नगला assoo व धर्मपुर Kitna Paisa aaya Vikas ke liye aur Kitna karya hue gram Panchayat mein a tu z karyon ki list tatha paisa RTI chahie block chandush Aligarh
Gram Panchayat mein teen set ke liye paise aaye Hain
Kab milega
gram surjawali disttrict bulandshahr block arniya mai 2020 se 2023 tak kitna pesa aaya or vah kaha-2 use hua hai uski detail chahiye
2020se 2022 tak kitana pesa gram surjawali block arniya distt. bulandshahr mai aaya hai or vaha kaha kaha use hua hai detail chahiye
सर आप इसे पढ़िए – ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें
श्रीमान ग्राम पंचायत में पेसा कहा ख़र्च हुआ यह हम कहां से सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
सर , इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कितना खर्च हुआ सभी देख सकते है।