ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें : ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति जानना चाहता है कि अपने ग्राम पंचायत में किस काम के लिए कितना पैसा आया है। मगर ऑनलाइन मोबाइल से कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है आज हम आप लोगो को बतायेंगे ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कितना खर्च हुआ है।इन सभी के बारे में आप आसानी से घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर माध्यम से देख सकते है। जिससे आप अपने ग्राम पंचायत सरपंच के सभी कार्यो पर नजर रख सकते है तथा समय पड़ने पर शिकायत कर सकते है।
गांव के हर व्यक्ति को अपने ग्राम पंचायत में कितना काम आया है कितना कार्य हुआ है तथा कितना पैसा खर्च हुआ है। इन सभी के बारे में जानने का अधिकार होता है मगर सरपंच सभी व्यक्ति को नहीं बताता है इसलिए केंद्र सरकार ने ग्राम पंचायत के पैसो की जानकारी रखने के लिए वेबसाइट शुरू किया है। जिससे अब हर व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया है कितना खर्च हुआ इन सभी के बारे में आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते है। तो आइये बिना देरी किये ग्राम पंचायत का पैसा चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत कितना पैसा आया है देखने के लिए आपको अपने मोबाइल के google में जाकर egramswaraj.gov.in लिखकर सर्च करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ग्राम पंचायत की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे प्लानिंग और रिपोर्टिंग के सेक्शन में ग्राम पंचायत का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट दिखाई देने लगेगा जिसमे आप अपने राज्य को लिस्ट में खोजकर उस पर सेलेक्ट कर देना है।
- राज्य को चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर राज्य के सभी जिला के नाम आ जायेगा जिसमे आपको अपने जिला को लिस्ट में खोजकर सेलेक्ट कर देना है।
- इसी प्रकार आपके मोबाइल पर आपके जिला में जितने भी ब्लॉक है उन सभी के लिस्ट दिखाई देने लगेगा जिसमे आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है।
- ब्लॉक का चयन करने के बाद आपके ब्लॉक में जितने भी ग्राम पंचयात है उन सभी के लिस्ट सामने आ जायेगा जिसमे आपको अपने ग्राम पंचायत चुनाव करना है।
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपके ग्राम पंचायत में किस काम के लिए कितना पैसा आया है इन सभी का लिस्ट सामने आ जायेगा जिसमे आप देखकर जान सकते है।
- इस प्रकार आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कितना खर्च हुआ है आसानी से देख सकते है।
सारांश :
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद प्लानिंग और रिपोर्टिंग के सेक्शन में ग्राम पंचायत के विकल्प को चुने फिर अपने राज्य को चुने फिर अपने जिला चुने फिर ब्लॉक को चुने इसके बाद ग्राम पंचायत चुने उसके बाद search बटन को सेलेक्ट करे फिर ग्राम पंचायत का विवरण खुल जायेगा जिसमे चेक कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
गांव की साफ सफाई ,नाली निर्माण ,पचरी निर्माण ,तालाब गहरीकरण हेण्डपम्प मरम्मत आदि प्रकार है।
सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके अपने गांव के देख सकते है।
ऊपर दिए गए लिंक को सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत का पैसा चेक कर सकते है।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें, इसके बारे में हमने सभी जानकारी को ऊपर में विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत के पैसा को देख सकते है। उम्मीद आप लोगो को बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार हम इस वेबसाइट में ऐसे ही ग्राम योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को भी अपने ग्राम पंचायत की खबर मिल सके। अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी ग्रामवासी को अपने ग्राम पंचायत के बारे जानकारी मिल सके धन्यवाद।
Gram Panchayat mein Kitna paisa salana aata hai
Panchayat Bhavan ke bare mein
Gaon mein vridha aashram aur Mandir per Paisa aata hai ya nahin
सर , जी नहीं ये ग्राम पंचायत का योजना नहीं है।
Sarkari yojna abhi tk nhi Milla he na hi gaw ki panchayat ka vikas huaa he
Bazpur Bharani haripura jabran u s nager koi Yojana nahi aye
Gram pradhan sadak Yojana
Ji
Abhi tak hamare yaha ki rcc rod nahi bani hai aur na hi hame abhi awas mila hai
सर , आप इसे पढ़े – ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया 2022
सर , सीसी रोड के लिए सरपंच आवेदन देगा तभी बन पायेगा
Sir hame abhi tak awas nhi mila hai jila sitapur blok misrikh gram sabha mohmdnagar
Jila Maharajganj thana Panera post baida bajar Ghar urf jala wala badha raha
Sorry sir ji lekin egramswaraj.gov.in me budget ki jankari nhi mil rhi he