ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजनाएं चल रही है : ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने एवं मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार हर साल नई – नई योजना शुरू करते है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी विकास हो सके मगर अधिकांश लोगो को पता नहीं होता है कि ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजना आयी है। जिससे सरकार के योजना का लाभ नहीं ले पाते है अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत की नई योजना ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
ग्राम पंचायत के अधिकांश कार्य सरपंच के अंतर्गत होता है एवं पैसा भी सरपंच के खाता में आता है मगर बहुत से लोगो को कौन कौन से योजना आया है। पता नहीं होता है और सरपंच सभी लोगो को नहीं बताते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग ग्राम पंचायत में कौन कौन से योजना के लिए कितना पैसा आया है घर बैठे देख सके। तो आइये हम आप लोगो को ग्राम पंचायत के योजना मोबाइल से देखने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजनाएं चल रही है ?
ग्राम पंचायत में कौन कौन से योजना चल रही है ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत में कौन कौन से योजना चल रही है ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद पंचायती राज का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे planning & reporting के सेक्शन में तीसरे नंबर पर Approved GPDP (2022-23) के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे देश के सभी राज्यों का नाम होगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद जिला को चुनना है इसके बाद ब्लॉक को चुनना है इसके बाद सभी ग्राम पंचायत का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको section 4 : priority wise activity details के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में कौन कौन से योजना के लिए कितना पैसा आया है सभी का विवरण खुल जायेगा जिसे आप बारी बारी करके देख सकते एवं print के ऑप्शन को सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजना चल रही है ऑनलाइन देख सकते है।
सारांश :
ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजना चल रही है देखने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद planning & reporting के सेक्शन में Approved GPDP (2022-23) के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनकर section 4 : priority wise activity details के ऑप्शन को सेलेक्ट करना पर आपके ग्राम पंचायत में चल रही सभी योजना का लिस्ट खुल जायेगा।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके ग्राम पंचायत से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में स्टेप by स्टेप बताया गया है जिसका आप अवलोकन करके ऑनलाइन अपने ग्राम पंचायत की कार्य सूची निकाल सकते है।
ग्राम पंचायत की साफ सफाई ,नाली निर्माण ,गली का सड़क ,तालाब गहरीकरण ,तालाब सौंदर्य करण और भी बहुत से कार्य सरपंच के द्वारा कराया जाता है।
इसे भी पढ़िए – मोबाइल पर गांव का नक्शा कैसे देखें
ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजनाएं चल रही है , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको ग्राम पंचायत के सभी योजना ऑनलाइन देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई ग्रामीण योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
Pm awas yojna
2022
Pradhan mantri aavas yojana me kitne paise dene padenge
सर , आपको आवेदन करने के लिए पैसा देना नहीं पड़ता है।
Gujarat. dev bhumi dwarka . bhimrana. pine ka pani 10devs me 1 bar aata he .1 mahine ka nal kaneksan ka 100 lete he .aavas yojna bhi hahi milti.
veersinghbeeubhai@gmail.com
Rajsthan jaipur panchayr durjaniyawash me kon kon si yojnaye aai h