मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें : ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी करने जाते है। मगर बहुत से लोगो को नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक करने का प्रक्रिया पता नहीं होता है। जिससे खाता में कितना पैसा आया है नहीं जान पाते है अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत के नरेगा लिस्ट में सभी मजदूर का पेमेंट मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

जितने भी मजदूर रोजगार गारंटी योजना में काम करते है सभी लोग पेमेंट लिस्ट चेक करना चाहते है मगर सरपंच के पास इतना समय नहीं होता है कि सभी लोगो को मस्टर रोल नहीं दिखा सके। इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख सके। और मजदूरी का पूरा पैसा नहीं मिलने पर शिकायत कर सके तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और मोबाइल से नरेगा पेमेंट लिस्ट करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

gram-panchayat-nrega-list-me-apna-name-kaise-dekhe

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले ग्राम पंचायत का नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर quick access के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है।
  • state reports के ऑप्शन को चुनने पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने बाद आप जिस वर्ष का पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग रोजगार गारंटी योजना में काम किया है उन सभी की पेमेंट लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपने नाम को खोजकर सेलेक्ट करने पर पूरा पेमेंट विवरण खुल जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।

सारांश :

ग्राम पंचायत के नरेगा लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना है इसके बाद quick access के ऑप्शन को चुनने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है फिर राज्य को चुने फिर वर्ष को चुनना है फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुने फिर ग्राम पंचायत को चुनने पर R3 work के सेक्शन consolidate report of payment to worker का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर ग्राम पंचायत का पेमेंट लिस्ट खुल जायेगा।

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे निकाले

रोजगार गारंटी का पैसा कैसे चेक करें

मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें

जॉब कार्ड का पेमेंट कैसे चेक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मनरेगा की हाजिरी कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करके ग्राम पंचायत के नरेगा मस्टर रोल घर बैठे चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को गूगल पर सर्च करके ओपन करना होगा फिर ग्राम पंचायत के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने गांव का पैसा घर बैठे चेक कर सकते है।

रोजगार गारंटी का पैसा कैसे चेक करे ?

पंचायती राज की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करे फिर quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करके रोजगार गारंटी का पैसा चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आप आसानी से अपने ग्राम पंचायत का नरेगा पेमेंट लिस्ट निकाल सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत का नरेगा पेमेंट लिस्ट घर बैठे चेक कर सके।

शेयर करें :

9 thoughts on “ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें”

  1. BOLIN BORGOHAIN was have a sussesfull docoment… To tha othor have 130…. One hundread therty rupise only….
    I have to appoinment leter right now

    Reply
  2. सर आपके इस पोस्ट में बहुत जानकारी मिली. आप ऐसे ही लोगों की लगातार मदद करते रहिए सर.

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें