ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें : आज हम आप लोगो को ग्राम पंचायत की नई शौचालय लिस्ट मोबाइल से चेक करने का आसान तरीका बताते है। सरकार देश के सभी गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपए प्रदान करते है। ताकि गरीब परिवार के किसी भी सदस्य को शौच के लिए बाहर जाना ना पड़े इससे गांव में गन्दगी भी नहीं फैलेगा अगर आप भी ग्राम पंचायत की नई शौचालय लिस्ट मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
आज भी देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण घर में शौचालय नहीं बना पाते है और शौच के लिए बाहर जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्र सभी गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है। मगर अधिकांश लोगो को शौचालय लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है जिससे पैसा नहीं मिल पाते है। तो आइये हम आप लोगो को ग्राम पंचायत की शौचालय लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें ?
- सबसे पहले ग्राम पंचायत की नई शौचालय लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद स्वच्छ भारत मिशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे reports के सेक्शन में Swachh Bharat mission Target Vs Achievement on the basis of detail Entered के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे all state के ऑप्शन में जाने पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
- राज्य को चुनने के बाद all district के विकल्प में जाने पर राज्य के सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को सेलेक्ट करना है।
- जिला को चुनने के बाद all block के विकल्प में जाने पर जिला में जितने भी ब्लॉक है सभी का नाम आएगा जिसमे अपने ब्लॉक को चुनना है।
- ब्लॉक को चुनने के बाद View report के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर कौन कौन ग्राम पंचायत में कितना शौचालय आया है लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत को खोजकर शौचालय लिस्ट चेक कर सकते है।
सारांश :
ग्राम पंचायत की नई शौचालय लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद Swachh Bharat mission Target Vs Achievement on the basis of detail Entered के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर राज्य को चुनना है फिर जिला को चुनना है ब्लॉक को चुनकर View report के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर सभी ग्राम पंचायत के नाम एवं शौचालय लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने ग्राम का शौचालय लिस्ट देख सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
ग्रामीण क्षेत्र सभी गरीब परिवार को शौचालय बनाने के लिए 12000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करते है।
सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट sbm.gov.in को ओपन करके मोबाइल से ग्राम पंचायत की शौचालय लिस्ट चेक कर सकते है।
सरकार की वेबसाइट swachhbharaturban.gov.in को ओपन करके शौचालय के घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ग्राम पंचायत शौचालय सूची कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और ग्राम पंचायत की नई शौचालय लिस्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी यदि आर्टिकल समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है तुरंत जवाब मिलेगा।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत की शौचालय लिस्ट मोबाइल से चेक कर सके धन्यवाद।
Toilet list m apna name kaise check kre
Sar hamare ko nahi mila h
Sar main unnao jile se Rekha Maurya vanshkram sangathan ke adhyaksh per samuh banaya Gaya per Yahan per samuh banane ke liye Ankit Sar Nahin aate Hain se samuh mein se ladai hoti hai aur kuchh Nahin na to Koi sahayata na to koi bhi sujhav iske liye Kya Karen
Samuh me bare main