लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है : दिल्ली सरकार इस योजना के माध्यम से लड़की लड़का में होने वाले भेदभाव को ख़त्म करने के उद्देश्य से ही इस योजना को शुरू किया है। जिसमे लड़की के जन्म से लेकर 12 वी की पढाई तक आर्थिक सहायता प्रदान करता है जिससे लड़किया भी उच्च शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ सके। और जो लोगो के मन में लड़कियों के प्रति नकारात्मक सोच रहती है उसे बदल सके इसीलिए सरकार ने लड़कियों के बहुत से योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे लड़कियों पर होने वाले अत्याचार को ख़त्म कर सके।
इस योजना की घोषणा 2008 में मुख्यमंत्री शिला दीक्षित ने किया था तब से दिल्ली के बहुत से गरीब परिवारों को लाभ मिल चुका है दिल्ली लाडली योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही आवेदन कर सकते है। जिसके परिवार के वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए इस योजना में सरकार लाभार्थी को 5000 रूपए से लेकर 11000 रूपए तक की आर्थिक सहायता करती है। अगर आप दिल्ली लाडली योजना में आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन जरूर करे तभी आप ऑनलाइन आवेदन करने प्रक्रिया को समझ पाएंगे।
लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
दिल्ली लाडली योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन जिसमे आपको दिल्ली लाडली स्कीम के ऑप्शन पर जाकर सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपके सामने अगला ऑप्शन आएगा जिसमे आपको scroll को चुनना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर application form का ऑप्शन आएगा जिस पर आपको सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरना है उसके बाद आवेदन फॉर्म की एक बार जाँच कर ले की कही पर गलत ना हो।
- अब आपको आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके जिला कार्यालय में जमा कर देना है।
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म की अधिकारी द्वारा जाँच की जाएगी उसके बाद अगर इस योजना के पात्र है तो दिल्ली लाडली योजना आपको जल्द लाभ मिलने लगेगा।
- इस तरह आपका दिल्ली लाडली योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जाएगी।
सारांश :
लाडली योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट wcddel.in को ओपन करना होगा इसके बाद दिल्ली लाडली स्कीम के विकल्प को चुने फिर scroll के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर application form के लिंक को सेलेक्ट करके फॉर्म को डाउनलोड कर लेना इसके बाद सभी जानकारी को भरकर कार्यालय में जमा कर देना है इस प्रकार लाडली योजना का फॉर्म भर सकते है।
इसे भी पढ़िए – दुकान में ग्राहक नहीं आते क्या करें
लाडली योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको इस योजना में आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उम्मीद है आप लोगो को इसकी सभी प्रक्रिया समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोग लाभ ले सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोगो को इस योजना में फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।
Ladli form nahi hai tikakaran hai kya ladli form bhar sakta hai
Arjun
Prasad
Sister
Ladli Yojana ka form Mujhe padhna hai to vah Kaise Bhara jaega
Ladli Yojana Ka Mujhe Mujhe uski sahayata Hai form bharane ke liye Koi option De Mujhe
Ladli yojna
Ladli yojna
Meri beti ka naam Sadhna hai uske liye Yojana chalate Ho
Ladli form bharva
Ladli yojana ka from bhrna hai kaise bhre
राकेश। बड़े
Ladli yojana ka form bharna hai kaise bhare
Mi akshi koli
Minakshi koli
Meri ladli ka form bharna hai kya karun dastavej hai