मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे

मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे

मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे : अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है तथा आपके पास कच्चा मकान है और समतल इलाके से है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार आपको घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यदि आप पहाड़ी इलाके से है तो आपको 1.30 लाख रूपए प्रदान करेगी अगर आप भी फ्री में घर बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

पीएम आवास योजना के माध्यम से अब तक लाखो गरीब परिवार को घर बनाने के लिए पैसा मिल चूका है मगर कई गरीब परिवार इस योजना के लाभ के पात्र होते हुए भी उसे पैसा नहीं मिला रहा है। क्योकि उसे आवेदन करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है। या फिर आवेदन कर चुके है तो उसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी गरीब लोग घर बैठे आवेदन कर सके और मकान बनाने के लिए पैसा प्राप्त कर सके तो आइये जानते है ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।

makan-banane-ke-liye-paise-kaise-milenge

मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे ?

पीएम ग्रामीण आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।
  • लिंक में जाने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देगा तो आप पहले वाले ऑप्शन में आवेदन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद लॉगिन फॉर्म खुलेगा जिसमे वर्ष , अपना नाम , पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी भरना है अपना पूरा पता , बैंक विवरण , आधार नंबर , मोबाइल नंबर आदि प्रकार के सभी जानकारी भरना है।
  • फॉर्म में पूँछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद submit बटन को सेलेक्ट कर देना है इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे सेव करके रख लेना है लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए जरूरत पड़ेगी।
  • इस प्रकार आप मकान बनाने के लिए घर बैठे पैसा प्राप्त कर सकते है।

पीएम आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज

  • गरीबी रेखा या BPL राशन कार्ड
  • बैंक खाता जिसमे आधार कार्ड लिंक हो
  • आधार नंबर
  • पासपोट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

सारांश :

पीएम ग्रामीण आवास योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर 3 ऑप्शन आएगा जिसमे पहले वाले ऑप्शन को चुने फिर वर्ष नाम पासवर्ड भरकर log in कर देना है इसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।

इसे भी पढ़िए – छत पर सोलर पैनल कैसे लगाएं

मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको घर बनाने के लिए पैसा प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक इस योजना का लाभ ले सके धन्यवाद।

शेयर करें :

6 thoughts on “मकान बनाने के लिए पैसे कैसे मिलेंगे”

  1. Ky sahi hai ghar ke liye pesh milega bhot jada pare san hoo
    Ky kist hai or ky dokomed hai
    Sarkar yojana ka aagar sach hai to tye dil se sukriya aapka app bass hamari madat kare
    Or kya kya lagne wala hai Kis Tarah Se process chahie aap Hamen samjhaie Hamari Gmail ID shakhAnjumSheikh gmail.com

    Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें