मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » मानधन योजना का फॉर्म कैसे भरें

मानधन योजना का फॉर्म कैसे भरें

मानधन योजना का फार्म कैसे भरें : इस योजना के माध्यम से श्रमिक लोगो को बहुत फायदा हुआ है जिससे बुढ़ापा में किसी पर बोझ बनकर नहीं रहना पड़ेगा। इस योजना में देश सभी श्रमिक लोग आवेदन कर सकते है जैसे प्रवासी मजदुर,रिक्शा चालक ,किसान ,सब्जी फल विक्रेता ,और भी बहुत सारे मजदुर वर्ग लोग है मानधन योजना में फार्म भरने के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के सभी व्यक्ति आवेदन कर सकते है। इसमें सभी आवेदन कर्ता को प्रतिमाह प्रीमियम जमा करना पड़ता है।इस योजना में आपको अपने उम्र के अनुसार प्रीमियम जमा करना पड़ता है 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक का है।

अगर आप मानधन योजना में 18 साल के उम्र में आवेदन करते है तो आपको 55 रूपए प्रतिमाह जमा करना होगा यदि आप 29 साल उम्र में आवेदन करते है तो आपको 100 प्रतिमाह जमा करना अगर आप 40 साल के उम्र में आवेदन करते है तो आपको 200 रूपए प्रतिमाह जमा करना है इस प्रीमियम राशि को 60 साल के होने तक आपको जमा करना पड़ता है। जब आप 60 साल के हो जायेंगे तब आपको सरकार 3000 रूपए हर महीने पेंशन के रूप में आपके बैंक खाता में जमा करती रहेगी यदि कोई व्यक्ति प्रीमियम जमा करता है। और 60 साल के पहले मृत्यु हो जाती है तब उसके पति पत्नी कोई भी जमा कर सकते है।

mandhan-yojana-ka-form-kaise-bharen

मानधन योजना का फॉर्म कैसे भरें?

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका ऑप्शन आएगा click here to apply now पर आपको सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया ऑप्शन आएगा self enrollment का ऑप्शन आएगा जिसे आपको चुनना है उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद proceed बटन पर सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर नया ऑप्शन आएगा जिस आपको अपना ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालना है उसके बाद sent otp पर सेलेक्ट करने बाद otp आएगा जिसको डालकर submit बटन पर सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर मानधन योजना आवेदन फार्म आएगा जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरना है भरने के अच्छे से जाँच ले की कही पर गलत ना हो उसके बाद proceed बटन पर सेलेक्ट करना है।
  • इस प्रकार आपका मानधन योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा और इसके कुछ दिनों बाद अपना प्रीमियम जमा करना शुरू कर दिया जायेगा।

सारांश :

मानधन योजना का फॉर्म भरने के लिए सरकार की वेबसाइट maandhan.in /shramyogi को ओपन करे इसके बाद आपको click here to apply now के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा फिर self enrollment के विकल्प को चुने फिर मोबाइल नंबर भरकर proceed बटन को चुने इसके बाद ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit बटन को सेलेक्ट करे इसके बाद जानकारी को भरकर proceed बटन को सेलेक्ट करे इस प्रकार मानधन योजना का फॉर्म भर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मानधन योजना का फॉर्म कहा मिलेगा ?

सरकार की वेबसाइट maandhan.in /shramyogi को ओपन करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या श्रम विभाग से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

मानधन योजना से कितना पेंशन मिलता है ?

इस योजना में जितने भी लोग प्रीमियम राशि जमा कर रहे है उसे 60 वर्ष की उम्र होने पर प्रतिमाह 3000 रूपए पेंशन मिलेगा।

मानधन योजना में क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड , राशन कार्ड , बैंक खाता पासबुक , पासपोट साइज फोटो , आय प्रमाण पत्र , मोबाइल नंबर।

इसे भी पढ़िए : ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म कैसे भरें

मानधन योजना का फॉर्म कैसे भरें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक अवलोकन किया है तो आपको इस योजना में आवेदन करने में कोई परेशानी नहीं होगी उम्मीद आप लोगो को यह जानकारी पसंद आई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी देते रहेंगे ताकि आप लोग लाभ ले सके। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें