मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें : अभी देश के अधिकांश ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम चल रहा है जिसमे सभी जॉब कार्ड धारक मजदूरी करते है। जिसका पैसा सरकारी मजदूरी रेट के अनुसार सीधे बैंक खाता में मिलते है। इसके साथ ही आप मनरेगा में काम करने वाले सभी मजदूर का हाजिरी एवं पेमेंट लिस्ट घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है। सिर्फ 5 मिनट में अगर आप भी मनरेगा की हाजिरी मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

जैसा की आप सभी जानते है ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारक को प्रतिवर्ष मनरेगा में 100 दिनों का रोजगार मिलता है। लेकिन बहुत से मजदूरों को कितने दिन का हाजिरी भरा गया है एवं कितना पैसा मिलेगा पता नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया है। ताकि सभी लोग मनरेगा की हाजिरी एवं पैसा मोबाइल से चेक कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और मनरेगा में हाजिरी चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

manrega-me-online-hajri-kaise-check-kare

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें ?

मनरेगा की हाजिरी एवं पेमेंट लिस्ट मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले मनरेगा की हाजिरी एवं पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Gram Panchayat के सेक्शन में Generate Reports के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले वर्तमान वर्ष चुनना है फिर जिला चुनना है फिर ब्लॉक चुनना है फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनकर Proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद नया खुलेगा जिसमे R3 Work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारक का नाम खुल जायेगा तो आप जिसके नाम का हाजिरी एवं पैसा चेक करना चाहते है उसका नाम लिस्ट में खोजकर उसे सेलेक्ट करने पर कितने दिन काम किया है कितना पैसा खाता में मिला है पूरा विवरण खुल जायेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से मनरेगा का हाजिरी एवं पैसा चेक कर सकते है।

सारांश :

मनरेगा में हाजिरी ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद Gram Panchayat के सेक्शन में Generate Reports के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर अपने राज्य को चुनना है। इसके बाद वर्ष , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनकर Proceed बटन को सेलेक्ट कर देना है। फिर R3 Work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर ग्राम पंचायत के जितने भी लोग मनरेगा में काम कर रहे है सभी लोगो के नाम खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर चेक कर सकते है।

ग्राम पंचायत मस्टर रोल कैसे देखें

सरकारी मजदूरी रेट कितना है 2024

ग्राम पंचायत में किस काम के लिए कितना पैसा आया

ग्राम पंचायत में कौन कौन सी योजनाएं चल रही है

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे निकाले

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे मोबाइल से ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करके मनरेगा में काम करने वाले सभी मजदूरों का पैसा घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते है।

मनरेगा में कितनी मजदूरी मिलती है ?

देश के सभी राज्य में मनरेगा का मजदूरी रेट अलग अलग होता है कई राज्य में कम तो कई राज्य में ज्यादा होते है।

मनरेगा में कितने दिन काम मिलते है ?

ग्रामीण क्षेत्र के सभी जॉब कार्ड धारक को प्रतिवर्ष मनरेगा में 100 दिन तक रोजगार मिलते है जिसका मजदूरी सरकारी रेट के अनुसार सीधे बैंक खाता में मिलता है।

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और मनरेगा का हाजिरी एवं पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि मनरेगा में हाजिरी चेक करने की प्रक्रिया समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह जानकारी ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे। अगर आप ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in सर्च करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें