मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले : जैसा की आप सभी जानते है कि पैन कार्ड हर नागरिक के लिए कितना आवश्यक है इसके बिना आप कोई भी बैंक में अपना अकाउंट नहीं खुलवा सकते है। और भी कई सरकारी योजना में इसकी मांग की जाती है मगर कई लोगो का पैन कार्ड चोरी हो जाता है। या खो जाते है जिसे फिर से बनवाने के लिए 15 से 20 दिन तक इंतजार करना पड़ता है और कई जरूरी काम नहीं हो पाते है। तो आज हम आप लोगो को मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने का आसान तरीका बताते है। जिससे आप घर बैठे 5 मिनट में निकाल सकते है।

बहुत से लोग पैन कार्ड नहीं बनवाते है क्योकि इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी नहीं होते है एवं कई लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर लेते है। और पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को नहीं जानते है लेकिन जब आवश्यकता पड़ती है तो चॉइस सेंटर के चक्कर लगाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी लोग घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से अपना पैन कार्ड निकाल सके। तो आइये हम आप लोगो को इसकी सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

mobile-number-se-pan-card-kaise-nikale

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ?

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।
  • लिंक में जाने के बाद आयकर विभाग की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे quick links के सेक्शन में instant E-PAN के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे check status/download pan के सेक्शन में continue के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • continue के ऑप्शन को सेलेक्ट करने में बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आधार कार्ड नंबर भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • वेरीफाई करने के बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा पहला view E-PAN दूसरा download E-PAN तो आपको दूसरा ऑप्शन download E-PAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा फिर print के ऑप्शन को सेलेक्ट करके डुप्लीकेट पैन कार्ड निकाल सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपना पैन कार्ड मोबाइल से निकाल सकते है।

सारांश :

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड निकालने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick links के सेक्शन में instant e-pan के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करे फिर check status/download pan के सेक्शन में continue के विकल्प होगा जिसे सेलेक्ट करे फिर आधार नंबर भरकर submit करने पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify करे फिर download e-pan के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा निकाल लेना है।

अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

पैन कार्ड पर लोन कैसे निकलता है

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

पैन कार्ड से क्या क्या लाभ है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे चेक करे ?

मोबाइल से पैन कार्ड चेक करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करके मोबाइल से चेक कर सकते है।

पैन कार्ड डाक द्वारा आने में कितने दिन लगते है ?

पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है।

पैन कार्ड में नाम पता कैसे सुधारे ?

सरकार की वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करके आप घर बैठे पैन कार्ड में नाम पता सुधार सकते है।

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको घर बैठे पैन कार्ड निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक ऑनलाइन पैन कार्ड निकालने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

41 thoughts on “मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले”

  1. Mera PAN card Abhi Tak nahin aaya PAN card kab aaega apne husband ke naam se PAN Ashwini sameer Menon yah wale Naam se banai Ho PAN card nahin aaya Abhi Tak

    Reply
    • सर , पैन कार्ड अपडेट करने के 15 से 20 दिनों बाद डाक के द्वारा आता है।

      Reply
    • सर , पैन कार्ड डाक द्वारा आने में 15 से 20 दिन समय लगता है

      Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें