मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है : सरकार देश के बेरोजगार नागरिक को व्यवसाय शुरू करने के लिए बहुत से योजना के माध्यम लोन देता है ताकि बेरोजगारी की बढ़ती समस्या को खत्म कर सके। अगर आप भी रोजगार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आज हम आप लोगो को मोबाइल से लोन लेने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है।
अगर आप सोच रहे है कि मोबाइल से लोन कैसे मिलेगा तो ये बिलकुल गलत है क्योकि देश के कई बड़े कंपनी मोबाइल app के माध्यम से बहुत कम ब्याज पर व्यवसाय करने के लिए लोन देता है। मगर बहुत से लोग रोजगार शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते है लेकिन बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है ये सोच के लोन नहीं लेते है। अगर आप भी मोबाइल से लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है ?
Dhani app लोन लेने तरीका
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के google play store को ओपन करके dhani app को इंस्टाल कर लेना है।
- इसके बाद app को ओपन करने पर मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा जिसमे मोबाइल नंबर भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर otp जिसे भरकर verify कर लेना है।
- वेरीफाई करने के बाद आपको skip this step के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर one freedom के ऑप्शन पर टिक लगाकर continue के ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर continue के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर लोन के लिए आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी भरना है जैसे – नाम ,पता ,लोन राशि आधार नंबर आदि प्रकार है।
- फॉर्म में पूँछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद validate now के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपका लोन अप्रूव हो जायेगा।
true balance app से लोन लेने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मोबाइल के google play store में जाकर true balance app को इंस्टाल करना होगा।
- इसके बाद app को ओपन करके मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड भरकर login हो जाना है फिर cash loan के ऑप्शन को सेलेक्ट करके kyc करने के लिए confirm के ऑप्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे बताई गई सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़कर agree के विकल्प पर टिक करे फिर पैन कार्ड नंबर भरकर proceed कर देना है।
- proceed के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर otp आएगा जिसे भरकर go to cash loan के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरना है जैसे – अपना नाम ,पता ,बैंक विवरण ,लोन की राशि आदि प्रकार के सभी जानकारी भरने के बाद click here to finish के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा तथा कुछ मिनट बाद लोन की राशि आपके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
सारांश :
मोबाइल से लोन लेने के लिए ऊपर में दो आसान तरीका बताया गया है तो आप किसी एक app को इंस्टाल कर सकते है फिर मोबाइल नंबर भरकर send otp करने पर otp आएगा जिसे भरकर verify कर लेना है फिर सभी दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़कर agree के विकल्प को टिक करे फिर proceed के ऑप्शन को चुने फिर go to cash loan के ऑप्शन को चुनने पर फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर click here to finish कर देना है।
इसे भी पढ़िए – मजदूर आदमी लोन कैसे ले
मोबाइल से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको मोबाइल से लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई लोन योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे इच्छुक नागरिक मोबाइल से लोन ले सके धन्यवाद।