मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं : आज के जमाने में हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है इसीलिए आज हम आप लोगो को पैन कार्ड बनाने का आसान तरीका बताते है। जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना पैन कार्ड बना सकते है वो भी बिना किसी शुल्क के अगर हमारे पास पैन कार्ड नहीं है तो हमें बहुत से सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। तथा बहुत से आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए भी पैन कार्ड की मांग की जाती है और सरकार ने नया नियम शुरू किया है बिना पैन कार्ड के कोई भी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते है।
हम अपने पैन कार्ड को बनवाने के लिए चॉइस सेंटर में जाकर बनवाते है तथा हमें पैसा भी देना पड़ता है तथा पैन कार्ड को डाक द्वारा आने में लगभग 15 से 20 दिन तक का समय लगता है। अगर आप का भी पैन कार्ड नहीं बना है और आप बनवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल का अवलोकन करके आप मोबाइल से मात्र 10 मिनट में बना सकते है। तथा आपको किसी प्रकार का फीस देना भी नहीं पड़ेगा तो आईये शुरू करते है ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आप इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन करेंगे तभी आप मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाते है जान सकेंगे।
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?
- मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग द्वारा शुरू किया गया ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको instant pan through Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको चुनना है।
- अब आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन आएगा जिसमे आपको get new pan के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको आधार नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर conform के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपको generate Aadhar otp के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपके आधार में लिंक मोबाइल नंबर otp आएगा जिसे खली बॉक्स में भरकर validate Aadhar otp & continue के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है।
- इस प्रकार आपके मोबाइल आधार में लिखी सभी जानकारी आ जायेगा जिसे ध्यान से देखकर accept that के ऑप्शन को चुनकर submit pan request के ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको pan request number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसका नंबर आपको लिखकर रख लेना है।
- अब आपको 10 मिनट बाद आपके मोबाइल पर check status के ऑप्शन को चुनने के बाद पैन कार्ड दिखाई देने लगेगा अब आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड को खली बॉक्स में डालकर submit बटन पर सेलेक्ट कर देना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे भरकर pan card download के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
सारांश :
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometex.gov.inको ओपन करना होगा फिर instant pan through Aadhar के विकल्प को चुने फिर get new pan को चुने इसके बाद मोबाइल नंबर कैप्चा कोड भरकर generate Aadhar OTP को चुने फिर ओटीपी आएगा जिसे भरकर validate Aadhar OTP& continue के बटन को चुने फिर submit pan request के विकल्प को चुने इसके बाद जानकारी को भरकर submit कर दे।
इसे भी पढ़िए – आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है ताकि आप लोगो को समझने में कोई परेशानी ना हो उम्मीद है आप लोगो इसकी सभी प्रक्रिया समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।