मोबाइल से स्कॉलशिप कैसे चेक करें : जैसा की आप सभी जानते है कि देश के बहुत से छात्र छात्रा पढाई करना चाहते है मगर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढाई को बीच में ही छोड़ देते है। इसी हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के सभी छात्र छात्रा को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे अब पैसो की कमी के कारण किसी भी छात्र छात्रा को बीच में पढाई छोड़ना नहीं पड़ेगा केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि देश जितने भी गरीब परिवार के छात्र छात्रा है वो भी पढ़ लिखकर आगे बढे और आत्मनिर्भर बन सके। जिससे देश का विकास होगा।
जैसा की हमने पिछले पोस्ट में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इसके बारे में जानकारी बताई है। बहुत से छात्र छात्रा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लेते है मगर उसे ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसके बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको बताएँगे की मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करते है इस योजना का लाभ देश के सभी गरीब परिवार के छात्र छात्रा ले सकते है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक करने के वेबसाइट शुरू किया है जिससे राज्य के सभी छात्र छात्रा घर बैठे अपने स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। तो आइये आपका ज्यादा समय नहीं लेते हुए शुरू करते है तो आप अंत तक बने रहे।
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2023 ?
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए भारत सरकार की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक उपयोग करे।
- इस प्रकार मोबाइल पर स्कॉलरशिप की वेबसाइट खुल जाएगी इसमें आपको new registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको चुनना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे नीचे की तरफ तीन खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको टिक लगाकर continue के विकल्प पर सेलेक्ट देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर बहुत से ऑप्शन आएगा जिसमे ढूंढ कर scheme wise scholarship sanctioned list के ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे -अपना नाम , मोबाइल नंबर आदि प्रकार के सभी जानकारी को भरने के बाद आपको submit बटन पर सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके द्वारा डाला गया मोबाइल नंबर पर 5 अंको का otp आएगा जिसे आपको भरकर conform बटन पर सेलेक्ट कर देना है।
- कन्फर्म बटन को चुनने के बाद स्कॉलरशिप के सभी लाभार्थी का लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- अब आपको उस लिस्ट में अपना नाम खोजकर सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके नाम पर कितना स्कॉलरशिप आया है ये सभी विवरण दिखाई देने लगेगा।
- इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से स्कॉलरशिप आसानी से चेक कर सकते है।
सारांश :
मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट scholarship.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद new registration के ऑप्शन को चुने फिर 3 चेक बॉक्स में टिक लगाकर continue विकल्प को चुने फिर scheme wise scholarship sanctioned list के विकल्प को चुने फिर जानकारी भरकर submit कर दे इसके बाद otp आएगा जिसे भरकर conform बटन को चुने इस प्रकार स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
सरकार की वेबसाइट scholarship.gov.in को ओपन करके सभी राज्य के छात्र घर बैठे स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।
अगर आपके खाता में स्कॉलरशिप नहीं आया है तो अपने राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को ओपन करे इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में हेल्पलाइन नंबर होगा जिसमे कॉल करके शिकायत कर सकते है।
इस वर्ष का स्कॉलरशिप सभी छात्रों को मिलना शुरू हो चुका है जिसको अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिला है उसे मई के अंत तक मिल सकते है।
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें, इन सभी के बारे में हमने ऊपर में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आप आसानी से अपना स्कॉलरशिप चेक कर सकते है। उम्मीद है आप लोगो को बताई गई सभी जानकारी पसंद आई होगी।
इसी प्रकार हम प्रतिदिन इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई सरकारी योजना के बारे जानकारी बताते रहेंगे जिससे आप सभी लोगो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। अगर आपको ये जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि देश सभी छात्र छात्रा अपने स्कॉलरशिप को चेक कर सके धन्यवाद।
Scholarship kyon nahin mil rahi hai
सर स्कॉलरशिप दिसम्बर या जनवरी में मिलेगा।
Muje
SUMIT kumar
यस
Registration sankhya bhul Gaya Hun to kaise prapt karun
Ha
मेरी स्कॉलरशिप नहीं आई है कृपया करके भेज
Mein abhi inter history side se pass Kiya hu aur mujhe koi sarakari yojana ke bare me bate ki jisase Mera aarthik jivan sudhar sake aur main aage ki padhai kar saku please help me
Cycle Wala Paisa kab aaega number se 10 Mein Jaane wala baccha
9th class scollership 2022
Scholarship
Scholarship kab aayegi
सर , बहुत जल्दी स्कॉलरशिप आने वाला है।
Kab ayega
Scholarship kab aaegi
Square shape
Up scholarship ba ka 2023
Scalarship kb tk ayega 2023
सर , बहुत जल्दी आने वाला है।