मशरूम की खेती कैसे करते है : आज के जामने हर व्यक्ति चाहता है अपना खुद का बिजनेस हो जिससे अच्छी कमाई कर सके। आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताएँगे जो बहुत से लोगो को इस बिजनेस करने का आइडिया पता नहीं होता इसलिए नहीं कर पाते है। हम बात कर रहे है मशरूम की खेती इस बिजनेस में लगभग 8 से 10 गुना तक की कमाई होती है और इसकी खेती करने के लिए ज्यादा जमीन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है इस खेती खास बात ये है कि इस बिजनेस में आपको कॉम्पिटिशन करना नहीं पड़ेगा। मशरूम खेती बहुत कम देखा जाता है क्योकि बहुत लोगो इसे करने का तरीका नहीं पता होता है।
मशरूम की मांग लगातार देश विदेश बढ़ती जा रही है जिससे सरकार ने मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहन दे रही जिससे मशरूम की खेती के प्रति लोगो का लगाव बढे और सभी की मांग पूरा हो सके। आज के समय में मशरूम की सब्जी को बड़े लोगो पार्टी अक्सर देखि जाती है मशरूम में औषधि गुणों का भंडार रहता है इसलिए इसे अमीर लोग बड़े सौख से खाते है। तो आइये हम आपको मशरूम की खेती कैसे की जाती तथा कितना फायदा होता है सभी के बारे में आर्टिकल के माध्यम से बताते है जिसका आप अवलोकन करके आसानी से मशरूम की खेती कर सकते है।
मशरूम की खेती कैसे करते हैं?
मशरूम की खेती करने के बारे में जानकारी
अगर आप मशरूम की खेती छोटे पैमाने में करना चाहते है आप अपने घर के पास जगह उसमे10 by 10 कमरा बनाकर लकड़ी की जाली बनाकर मशरूम की खेती कर सकते है इसके लिए आपको चावल का भूसा ,गेहू का भूसा ,और इसको पानी से शुद्ध करके इसमें कीटनाशक का छिड़काव करते है जिससे भूसा कीटाणु रहित हो जाये उसके बाद इसमें बीज डालकर मशरूम उगाया जाता है। ये बीज आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी अगर आप ऑनलाइन मंगाना चाहते है तो नीचे link का उपयोग करके खरीद सकते है
ऑनलाइन बीज मंगाने के लिए – इस लिंक का उपयोग करे
अधिक जानकारी के लिए – इस लिंक का उपयोग करे
मशरूम की खेती का लाभ
- बढ़ती मांग – मशरूम की मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है की देश विदेश में लोग बड़े सौख से खाते है क्योकि मशरूम में अनेक प्रकार के औषधि गुण होते है।
- कीमत – मशरूम की उतनी उत्पादन नहीं हो पाती है जितना मांग है इसलिए बाजार में बहुत कीमत होती है आप अच्छी कीमत में बेचकर अधिक कमाई कर सकते है।
- खर्चा – अगर आप मशरूम की खेती छोटे पैमाने में करना चाहते है तो 15 हजार से लेकर 20 हजार के खर्चे में इसका उत्पादन कर सकते है।
- बीज –मशरूम की बीज आपको 70 रूपए से लेकर 90 रूपए तक बाजार में आपको आसानी से मिल जायेंगे बीज की क्वालिटी के अनुसार कीमत होती है।
सारांश :
मशरूम की खेती करने के लिए आपको बीज मंगाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है और मशरूम की मांग बढ़ती जा रही है तथा इसको अच्छी कीमत पर बेच सकते एवं बहुत कम खर्चा करके शुरू कर सकते है और इसके बीज की भी ज्यादा कीमत नहीं होती आसानी से बाजार में मिल जाता है इस प्रकार मशरूम की खेती कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – गांव में कौन सा बिजनेस अच्छा चलेगा
मशरूम की खेती कैसे करते है, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आप आसानी से मशरूम की खेती करने की प्रक्रिया को जान सकते है। उम्मीद है आप लोगो को बताई गई सभी जानकारी समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार आप लोगो को ऐसी ही नई – नई बिजनेस करने का तरीका बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक को मशरूम की खेती करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।