मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें : जैसा की आप सभी जानते है कि नरेगा जॉब कार्ड में हर साल 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है अगर आपने भी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में काम किया है। और आपकी हाजिरी सही तरीके से नहीं भरा गया है या मन में किसी प्रकार का सवाल है। तो आप आसानी से अपने मोबाइल या कम्प्यूटर की मदद से नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख के जान सकते है। कि आपकी हाजिरी को सही तरीके से भरा गया है या नहीं इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताया गया है।

रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाले सभी मजदुर चाहता है मस्टर रोल में अपना नाम देखना मगर उसे मोबाइल से ऑनलाइन कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है। बहुत से मजदूरों का जितने दिन काम किया है उतने दिन का पैसा नहीं मिल पाता है इसी बात को ध्यान देते हुए सरकार ने नरेगा मस्टर रोल देखने के लिए वेबसाइट शुरू किया है। जिससे अब हर व्यक्ति अपने मोबाइल के माध्यम से आसानी से मस्टर रोल चेक करके जान सकते है अगर आप भी अपने नाम की हाजिरी को देखना चाहते है तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे।

narega-muster-roll-me-apna-naam-kaise-dekhe

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले ग्राम पंचायत का नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर quick access के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है।
  • state reports के ऑप्शन को चुनने पर देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने बाद आप जिस वर्ष का पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है उस वर्ष को चुने फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुने फिर अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
  • इसके बाद demand allocation & musteroll के सेक्शन में muster roll के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको select का ऑप्शन दिखाई जिसे चुनने पर सभी कार्यो का विवरण खुल जायेगा तो आप कार्य का विवरण देखना चाहते है उसे सेलेक्ट कर दे इस प्रकार आप नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख सकते है।

सारांश :

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट narega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick access के विकल्प को चुनना है फिर state reports के ऑप्शन को चुनना है अपने राज्य , जिला , ब्लॉक ,ग्राम पंचायत को बारी बारी चुनना है इसके बाद demand allocation & musteroll के सेक्शन muster roll के विकल्प को चुने फिर जिस कार्य में अपना नाम देखना चाहते उस कार्य को सेलेक्ट करे फिर अपने नाम की सभी विवरण देख सकते है।

ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

ग्राम पंचायत में कितना काम हुआ कैसे देखें

नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे निकाले

मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें

नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम कैसे देखें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को बताई गई प्रक्रिया अच्छे से समझ में आ गई होगी और मस्टर रोल में अपना नाम देखने में कोई परेशानी नहीं होगी उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी पसंद आई होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसी ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग नरेगा मस्टर रोल में अपना नाम देख सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें