मुख्यपृष्ठ » व्यवसाय योजना » नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए

नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए

नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए : आज के समय में हर व्यक्ति सोचता है कि अपना भी कुछ बिजनेस हो जिससे हमें दुसरो के यहाँ जाकर नौकरी करना ना पड़े। अगर आप भी दुकान खोलने की सोच रहे है तो ये बात को जरूर ध्यान में रखना कि नए जगह नया दुकान खोलकर अच्छे से चलाना इतना आसान नहीं होगा जितना आप सोच रहे है।आज हम आपको इसी के बारे बताने वाले है कि नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए अगर आप भी दुकान खोलने की सोच रहे है तो इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन अवश्य करे क्योकि इसका हर एक स्टेप महत्वपूर्ण है।

नई दुकान को कभी भी जल्दबाजी में नहीं खोलना चाहिए हमने देखा है कई लोग देखा देखी में दुकान खोल देते है और कुछ दिनों में बंद कर देते है। नतीजा क्या होता है खुद का नुकसान होता है। इसलिए कह रहे है कभी भी जल्दबाजी में दुकान नहीं खोलना चाहिए। सबसे पहले आपको आप जिस चीज का दुकान खोल रहे है उसी चीज के दुकान में जाकर जानकरी प्राप्त कर लेना चाहिए की दुकान खोलने में कितना लागत आएगा और कितना कमाई होगा ऐसी ही बहुत से जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद ही दुकान खोले ताकि बाद में नुकसान ना हो।

new-dukan-kholne-ke-liye-kya-karna-chahiye

नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए

  • जगह का चयन – सबसे पहले आपको एक ऐसे जगह की तलाश करना होगा जहाँ पर लोगो का सबसे ज्यादा आना जाना लगा रहता और नजदीक में उसी चीज का दुकान ना हो जिस चीज का आप खोल रहे हो इसके साथ जगह मेन रोड में हो जिससे ग्राहक सायकल बाइक आ जा सके और साथ में आपके दुकान के पास इतना जगह जरूर हो आने जाने वाला अपना वाहन खड़ा कर सके
  • दुकान की सजावट –जब आप दुकान खोलने की सोच ही ली है तो आपको बता दे की दुकान के बाहर को अच्छे से सजाकर रखना चाहिए जिससे ग्राहक आकर्षित होता है और साथ में जो आप नया -नया सामान लाते है उसे बाहर में सजाकर रखे जिससे वहाँ से आने जाने वालो को दिखाई दे।
  • बच्चो के लिए – हमेशा ही नए -नए प्रकार का खाई आईटम को रखना चाहिए और उसको ऐसी जगह पर सजाकर रखना चाहिए की बाहर से सभी को दिखाई दे सके क्योकि बच्चो के खाई आईटम में ही सबसे ज्यादा इनकम होता है।
  • थोक विक्रेता – जब आप दुकान खोलने की सोच ही ली है तो आपको एक थोक विक्रेता दुकान की आवश्यकता पड़ेगी जहा से आपको अपने दुकान के लिए सामान लाना है।
  • जगह की अग्रीमेंट –जब आप दुकान खोलने के लिए जगह किराये पर लेते है तो आपको इसका अग्रीमेंट करना आवश्यक है क्योकि जब आपके दुकान अच्छे से चलने लगे और बीच में मकान मालिक आपको दुकान बंद करने के लिए बोल देता है इसलिए आपको अपने दुकान का अग्रीमेंट कराना आवश्यक है।

सारांश :

नई दुकान खोलने के लिए सबसे पहले ऐसे जगह का चयन करे जहा लोगो का आना जाना अधिक हो एवं दुकान की साफ सफाई तथा सजावट पर विशेष ध्यान रखे यदि आप किराना दुकान खोल रहे है तो बच्चों के आइटम अधिक रखे सामान खरीदने के लिए थोक विक्रेता दुकान जाकर अच्छे से पूछ लेना है जहा से आपको सामान खरीदना है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

गांव में किराना स्टोर कैसे खोलें ?

गांव में किराना दुकान खोलने के लिए अच्छे जगह का चयन करे जहा लोगो का अधिक आना जाना हो एवं बच्चो के सामान पर विशेष ध्यान रखे।

कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें ?

अगर आप कम पैसो में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो गांव में आटा चक्की ,किराना दुकान ,कॉस्मेटिक दुकान ,ऐसे ही कई बिजनेस आप कम पैसो में शुरू कर सकते है।

गांव में कौन सा दुकान ज्यादा चलेगा ?

गांव में महिलाओं के श्रृंगार के सामान अधिक चलता है एवं इसमें कमाई भी अधिक होता है।

यहाँ भी पढ़िए – दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करें

नई दुकान खोलने के लिए क्या करना चाहिए, इस प्रकार हमने नई दुकान खोलने के लिए कितना लागत आएगा और दुकान को कैसा रखना चाहिए इन सभी के बारे में आर्टिकल के माध्यम से बताया है उम्मीद है कि अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आप नई दुकान खोलने की सोच रहे हो तो इस आर्टिकल का अवलोकन करने के बाद आपको नई दुकान खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

हमने इस आर्टिकल में दुकान को किस जगह खोले और दुकान में कितना इनकम होता है इन सभी जानकारी को विस्तार से बताया है। इसी तरह हम हर रोज नये -नये बिजनेस के बारे में बताते रहेंगे जिससे आप सभी को बिजनेस आइडिया पता चले। ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्त और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करे ताकि उसको भी बिजनेस आइडिया पता चल सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें