ऑनलाइन अपनी जमीन कैसे देखें : पहले हम अपने नाम की जमीन चेक कराने के लिए कई दिनों तक ऑफिस दफ्तर के चक्कर लगाते थे तब जाकर अपनी जमीन के बारे में जानकारी मिलता था। इसलिए सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन कर दिया है। जिससे सभी लोग घर बैठे अपने नाम पर कितना जमीन है तथा कहा कहा पर है आसानी से देख सकता है। अगर आप भी अपने नाम पर कितना जमीन है ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
कई लोग अपने दादा परदादा के जमीन बटवारे में भाई भाई लड़ते है क्योकि उसे पता नहीं होता है कितना जमीन है एवं कहा कहा पर है इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। इससे लोगो के बहुत से समस्या का समाधान हुआ है अब किसी भी नागरिक को जमीन के कागजात लेने के लिए राजस्व विभाग का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से निकाल सकते है या देख सकते है तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और इसकी सभी प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
ऑनलाइन अपनी जमीन कैसे देखें ?
अपनी जमीन ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने नाम की जमीन ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।
- लिंक में जाने के राजस्व विभाग उत्तरप्रदेश सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नकल देखें के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड को भरकर submit के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- सबमिट के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर राज्य के सभी जिला की लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर तहसील को चुनना है फिर ग्राम को चुनना है।
- इसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है।
- खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
- खाता संख्या द्वारा खोजें
- खातेदार के नाम नाम द्वारा खोजें
- नामांतरण दिनांक से खोजें
- तो आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को चुने फिर उसकी संख्या भरकर खोजें के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके नाम पर कितना जमीन है एवं कहा कहा पर है सभी की लिस्ट खुल जाएगी।
- इस प्रकार आप अपने नाम की जमीन को घर बैठे देख सकते है।
सारांश :
ऑनलाइन अपनी जमीन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नकल देखें के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर कैप्चा कोड भरकर submit कर देना है इसके बाद अपने जिला चुनना है फिर तहसील चुनना है फिर ग्राम चुने इसके बाद अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को चुने फिर उसकी संख्या भरकर खोजें के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके जमीन की सभी विवरण खुल जायेगा।
इसे भी पढ़िए – ग्राम पंचायत में 5 साल में कितना बजट आता है
ऑनलाइन अपनी जमीन कैसे देखें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको अपनी जमीन ऑनलाइन देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक अपने नाम की जमीन को ऑनलाइन देख सके धन्यवाद।