मुख्यपृष्ठ » ग्राम योजना » पंचायत का काम कैसे चेक करें

पंचायत का काम कैसे चेक करें

पंचायत का काम कैसे चेक करें : ग्राम पंचायत के साफ सफाई एवं बहुत से काम सरपंच के देखरेख होता है मगर अधिकांश लोगो को ग्राम पंचायत के कार्य लिस्ट देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिससे कई योजना का लाभ नहीं ले पाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग अपने ग्राम पंचायत की कार्य सूची घर बैठे देखे सके अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत नई योजना ऑनलाइन देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

जैसा की आप सभी जानते है कि सभी ग्राम पंचायत में सरपंच होता है जो पुरे गांव का मुखिया होता है और गांव के अधिकांश काम सरपंच द्वारा कराया जाता है। एवं कई योजना का पैसा प्रधान के खाता में आता है लेकिन बहुत से लोगो को ग्राम पंचायत में कितना काम आया है एवं किस – किस काम के लिए कितना पैसा आया है। नहीं जानते है जिससे सरपंच के कार्यो पर नजर नहीं रख पाते है तो आइये हम आप लोगो को ग्राम पंचायत के कार्य ऑनलाइन देखने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

panchayat-ka-kam-kaise-check-kare

पंचायत का काम कैसे चेक करें ?

ग्राम पंचायत का काम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ग्राम पंचायत का काम ऑनलाइन देखने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद पंचायती राज का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे देश के सभी राज्यों का लिस्ट दिखाई देगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करना है।
  • राज्य को चुनने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को सेलेक्ट करना है।
  • जिला को चुनने के बाद ब्लॉक का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने ब्लॉक को चुनना है फिर ग्राम पंचायत का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने पंचायत को चुनना है।
  • ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे कई ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है।
  • section 1 :plan summary
  • section 2 : sectorial view
  • section 3 : scheme view
  • section 4 : priority wise activity details
  • तो आपको चौथे वाले ऑप्शन section 4 : priority wise activity details को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी काम हुआ है एवं जितना पैसा आया है सभी का विवरण खुल जायेगा जिसे आप बारी बारी करके देख सकते है।
  • इस प्रकार आप अपने ग्राम पंचायत की सभी योजना एवं पैसा को घर बैठे देख सकते है और ग्राम पंचायत के विकास न होने पर शिकायत कर सकते है।

सारांश :

ग्राम पंचायत का काम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद अपने राज्य को चुनना है फिर अपने जिला को चुनना है फिर अपने ब्लॉक को चुनना है इसके बाद ग्राम पंचायत को चुनना है इसके बाद चार ऑप्शन आएगा जिसमे section 4 : priority wise activity details के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके ग्राम पंचायत में जितने भी काम हुआ है सभी का डिटेल खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें

पंचायत का काम कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको अपने ग्राम पंचायत का काम ऑनलाइन देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग अपने ग्राम पंचायत का काम घर बैठे देख सके धन्यवाद

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें