पीएम किसान ₹ 2000 कैसे चेक करें : आज हम आप लोगो को पीएम किसान योजना का पैसा चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताते है। क्योकि अधिकांश लोगो को पीएम किसान योजना का किस्त कैसे चेक करते है पता नहीं होता है। और चेक कराने के लिए बैंक जाकर कई घंटो तक लाइन में खड़े रहते है जिससे एक दिन का पूरा समय बर्बाद हो जाता है एवं कई जरूरी काम नहीं कर पाते है। तो आइये हम आप लोगो को पीएम किसान योजना के 2000 की किस्त चेक करने का नया तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते है।
बहुत से किसानों के बैंक खाता में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होता है जिससे पीएम किसान योजना का पैसा खाता में आया है या नहीं पता नहीं चलता है। और चेक कराने के लिए बैंक के चक्कर लगाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से पीएम किसान योजना की नई किस्त चेक कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और पीएम किसान योजना 2000 की किस्त चेक करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।
पीएम किसान ₹ 2000 कैसे चेक करें ?
पीएम किसान योजना 2000 किस्त ऑनलाइन चेक करने का नया तरीका
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की किस्त देखने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को गूगल पर सर्च करके ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- इसके बाद किसान सम्मान निधि योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे payment success के सेक्शन में dashboard के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- डैशबोर्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर नया पेज खुलेगा जिसमे अपना राज्य , जिला , ब्लॉक एवं अपने गांव को चुनकर show के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- शो के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर नया पेज खुलेगा जिसमे कई ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको payment status के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके गांव के जितने लोगो के खाता में पीएम किसान योजना का 2000 पैसा आया है सभी का नाम खुल जायेगा जिसमे अपने नाम को खोजकर देख सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसान सम्मान निधि योजना की 2000 किस्त देख सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।
सारांश :
पीएम किसान योजना के 2000 चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद payment success के सेक्शन में dashboard का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है इसके बाद अपने राज्य , जिला , ब्लॉक एवं गांव को बारी बारी चुनकर show के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है फिर payment status के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके गांव के जितने भी किसानों के खाता में इस योजना का पैसा आया है उनका नाम खुल जायेगा जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
अगर आप ऑनलाइन पीएम किसान योजना का पैसा चेक करना चाहते है तो सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करके आसानी से चेक कर सकते है।
देश के सभी छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना के लाभ के पात्र है जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन नहीं है एवं किसी सरकारी नौकरी में नहीं है।
जिसके पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन है एवं सरकारी नौकरी में कार्यरत होने के बाद भी इस योजना का लाभ ले रहे है उसे सरकार को पैसा वापस करना होगा अन्यथा करवाई हो सकती है।
पीएम किसान ₹ 2000 कैसे चेक करें , इन सभी के बारे में यहाँ पर बहुत ही आसान तरीका बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको पीएम किसान निधि योजना की 2000 चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग पीएम किसान योजना नई किस्त चेक करने का नया तरीका जान सके धन्यवाद।
राशन कार्ड बनवाने के लिए
राशन कार्ड बनवाना है ब्लॉक में नहीं बना रहा है
सर , अपने फोन से ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाएं
हमें नया राशन कार्ड बनवाना है
सर , आप इसे पढ़िए – अपने फोन से ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाएं
किसान सम्मान की किस्त क्यों नहीं आ रही है जो भी गड़बड़ी थी वह मैंने दोबारा सही करवा दी है फिर भी क्यों नहीं आई
सर , आपको पहले लिस्ट में नाम देखना चाहिए अगर लिस्ट में नाम है तो जरूर पैसा मिलेगा।
नही सर
Shivsing panwar aadhar na 206161540108 raj. Pm kesan samman nidhi kest 11,12
Mere name jamen bhandar halka 022 jila pali raj. Khasra na. 188
Pradhanmantri aawas online ho raha hai
सर , आप इसे पढ़िए – प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए क्या करें