मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से : जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार ने इस योजना के सभी लाभार्थी किसान को आधार केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। अब बिना आधार केवाईसी के इस योजना का पैसा नहीं मिलेगा लेकिन अधिकांश किसान ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर आधार केवाईसी कराने घंटो भर लाइन में खड़े रहते है। क्योकि उसे मोबाइल से आधार केवाईसी करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है तो आज हम आप लोगो को मोबाइल से पीएम किसान योजना में केवाईसी करने आसान तरीका बताते है।

आज भी देश के बहुत किसानो को इस योजना का पैसा नहीं मिल रहा है क्योकि उसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है इसलिए सरकार ने जितने भी किसान का फॉर्म रिजेक्ट हो गया था। उसे फिर से नया रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दे रहा है ताकि देश के सभी किसान इस योजना का लाभ ले सके। अगर आपने भी पीएम किसान योजना में नया रजिस्ट्रेशन किया है और अभी तक आधार केवाईसी नहीं कराया है तो हम लोगो को मोबाइल से आधार केवाईसी करने का सरल तरीका बताते है तो आइये इसकी सभी प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

pm-kisan-kyc-kaise-check-kare-mobile-se

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से ?

पीएम किसान योजना में ऑनलाइन आधार केवाईसी करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मोबाइल से पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल पर पीएम किसान योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको farmers corner के सेक्शन में ekyc के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन में नया पेज खुलेगा जिसमे आधार नंबर भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरकर get OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • गेट ओटीपी के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके मोबाइल नंबर में 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी कर सकते है।

सारांश :

पीएम किसान योजना में मोबाइल से आधार केवाईसी करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद farmers corner के सेक्शन में ekyc का ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर आधार नंबर भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर भरकर get otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है।

इसे भी पढ़िए – पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें मोबाइल से , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको मोबाइल से पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी किसान मोबाइल से आधार केवाईसी करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें