मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें

पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें

पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें : जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार ने देश के सभी किसानो का इस योजना में आधार केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। तभी पीएम किसान योजना का पैसा मिलेगा बहुत से किसानो ने अपना आधार केवाईसी करा चुके है मगर सही तरीके से हुआ है या नहीं ये कैसे देखते है इसकी जानकारी नहीं होता है। तो आज हम आप लोगो को पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी चेक करने का आसान तरीका बताते है जानने के लिए इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

सरकार ने पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी हुआ है कि नहीं चेक करने के लिए वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी किसान घर बैठे चेक कर सके। और इस योजना का लाभ ले सके देश के अधिकांश किसान अपना आधार केवाईसी करा चुके है मगर सही तरीके से हुआ है कि नहीं चेक करने की प्रक्रिया नहीं जानते है। अगर आप भी पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी करा चुके है और सही तरीके से हुआ है या नहीं चेक करना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में आसान शब्दों में बताया गया है।

pm-kisan-kyc-kaise-check-kare

पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें ?

पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद आपके स्क्रीन पर किसान निधि योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको farmers corner के सेक्शन में edit Aadhar failure records के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है।
  • Aadhar number
  • account number
  • mobile number
  • farmer name
  • तो आपको आधार नंबर के ऑप्शन पर टिक करना है फिर आधार नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही जितने भी किसान का आधार केवाईसी रिजेक्ट हुआ है उन सभी का लिस्ट दिखाई देने लगेगा जिसमे अपने नाम को खोजकर देख सकते है।

सारांश :

पीएम किसान आधार केवाईसी चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना होगा उसके बाद farmers corner के सेक्शन में edit Aadhar failure records के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर आधार नंबर के ऑप्शन पर टिक करके आधार नंबर भरे फिर कैप्चा कोड भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही जितने भी किसान का केवाईसी रिजेक्ट हुआ है सभी का लिस्ट खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें मोबाइल से

पीएम किसान केवाईसी कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको पीएम किसान योजना में आधार केवाईसी हुआ है या नहीं चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी किसान अपना आधार केवाईसी चेक कर सके और इस योजना का लाभ ले सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें