प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए क्या करें : आज भी देश के करोड़ो गरीब परिवार को आवास नहीं मिला है क्योकि कई लोगो का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है या फिर आवास योजना के पात्र नहीं होते है। लेकिन अधिकांश लोग पीएम आवास योजना में आवेदन करते समय कुछ गलतिया कर देते है जिससे फॉर्म रिजेक्ट हो जाते है और आवास नहीं मिल पाते है। इसलिए सरकार ने फिर से नया रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू किया है अगर आप भी पीएम आवास योजना में नया नाम जोड़ना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
जितने भी गरीब परिवार को आवास नहीं मिला है उसे फिर से आवेदन करना होगा तभी आवास मिल पायेगा इसके साथ ही 2011 की जनगणना सूची में नाम होना चाहिए। एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है मगर बहुत से लोगो को आवेदन करने की प्रक्रिया पता नहीं होता है। जिससे पीएम आवास योजना के पात्र होते हुए भी लाभ नहीं ले पाते है इसलिए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि सभी गरीब परिवार के लोग घर बैठे आवेदन कर सके तो आइये हम आप लोगो को आवास योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए क्या करें ?
पीएम आवास पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक में जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे awaassoft के विकल्प में जाने पर data entry के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे 3 ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको पहले वाले ऑप्शन में pmayg.nic.in के लिंक दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद लॉगिन फॉर्म खुलेगा जिसमे वर्ष ,यूजरनेम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को सही सही भरकर submit कर देना है।
- submit करने के बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा जिसे save करके रख लेना है इस प्रकार आप प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- गरीबी रेखा राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
सारांश :
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद awaassoft के विकल्पमे जाने पर data entry के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर पहले वाले ऑप्शन में आवास योजना का लिंक होगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर वर्ष ,नाम ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड भरकर log in करने पर फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर submit कर देना है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है या ग्राम सेवक से संपर्क करके फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत समतल इलाके के सभी गरीब परिवार को पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी इलाके को 1.30 लाख रूपए मिलेंगे अगर साथ में शौचालय बनवाता है तो 12000 रूपए अलग से मिलेंगे।
सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करके आप घर बैठे आवास योजना में आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए क्या करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको प्रधानमंत्री आवास पाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी गरीब परिवार आवास योजना का लाभ ले सके धन्यवाद।
Kya kya Labh mil sakta hai ismein bahut Garib aadami Hai ham gram Raj Panchayati Jila Anuppur Madhya Pradesh
Gram bijaura Jila Anuppur Madhya Pradesh sambhag shehdol Tahsil pushprajgarh Thana Beniwal mera naam Dinesh Singh
Koi sarkari madad nh mili h pirankhera sandila Hardoi
Sarkari yojana ka labh uthana chahte Hain ham
Pradhanmantri aawas yojana mein naam judna chahta hun main bahut garib hun main 2019 se chakkar laga raha hun
सर , इस वेबसाइट में आवास योजना में नाम जोड़ने की प्रक्रिया बताया गया है।