प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं : आज भी देश के बहुत से गरीब परिवार को आवास मिलने का इंतजार है क्योकि सरकार ने 2022 में सभी गरीब परिवार को आवास दिलाने का वादा किया है। लेकिन कई परिवार ऐसे है जो इस योजना के लाभ के पात्र होते हुए भी लाभ नहीं मिल पाते है। क्योकि उसका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है और उसे पता नहीं होता है तो आज हम आप लोगो को पीएम आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करने का सरल तरीका बताते है।
पीएम आवास योजना का लाभ देश के सभी गरीब परिवार को मिलना चाहिए इसी उद्देश्य से सरकार ने हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है। ताकि जिसका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है घर बैठे आवेदन कर सके तथा कई लोगो का लिस्ट में नाम आ जाता है मगर पैसा खाता में नहीं मिल रहा है। वो घर बैठे शिकायत कर सके लेकिन बहुत लोगो इन सभी के बारे में जानकारी नहीं होता है जिससे इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते है तो आइये हम आप लोगो को बताते है पीएम आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं कैसे देखते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं ?
पीएम आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करने के लिए सरकार की इस ऑफिशियल वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा।
- लिंक में जाने के बाद ग्रामीण आवास योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको stakeholders के विकल्प में जाने पर IAY/pmayg beneficiary के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उसे भरकर submit करने आपका नाम है या नहीं खुल जायेगा यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना है सबसे पहले राज्य , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत आदि प्रकार के पूँछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है।
- पूँछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद search के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही पीएम आवास योजना की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अपना नाम खोजकर देख सकते है।
- इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं चेक कर सकते है।
सारांश :
पीएम आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद stakeholders के विकल्प में जाने पर iay/pmayg beneficiary के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर रजिस्ट्रेशन है तो भरकर submit करने पर आपका नाम खुल जायेगा यदि नहीं है तो advanced search के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर search करने पर आवास योजना के लिस्ट खुल जायेगा।
इसे भी पढ़िए – प्रधानमंत्री आवास योजना नहीं मिला तो क्या करें
प्रधानमंत्री आवास योजना कैसे चेक करें लिस्ट में नाम है या नहीं , इसके बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको आवास योजना के लिस्ट में नाम है या नहीं चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह जानकारी सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।
पीएम सरकारी आवास योजना की लिस्ट बताएं
सर , आप इसे पढ़िए – 2022 की आवास लिस्ट कैसे चेक करें
P
6378095051
Kitne pase or he
780721758554 ko bhi nahi mila h Asma khatoon
Meri aawas Yojana mein Naam kyon nahin a raha hai Mera Ghar bhi kaccha Hai aur kapde aur Kripal Chadha hua Hai
सर , अगर आप पात्र है तो आपको आवास जरूर मिलेगा यदि आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं हुआ है तो।
ग्राम पंचायत तिरसिगडी सोढा
पंचायत समिति कल्याणपुर
जिला बाड़मेर
Aawas Yojana Aawas Yojana kab Milega Hajipur Gaon Mein aur kaise Pata chalega
सर , आप आवास लिस्ट देखने के लिए इसे पढ़िए – अपने गांव की आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें
Hay sari mobile
Pradhan mantri awas gohana
Check mera ghar laga hi ki nahi laga hi
2020 me bhara form kab khulega