मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें मोबाइल से

राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें मोबाइल से

राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें मोबाइल से : सरकार ने राशन कार्ड धारको के लिए नया नियम जारी किया है अब सभी लोगो को फिर से राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक कराना होगा। तभी राशन मिल पायेगा नहीं तो आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकते है। यह नियम देश के सभी राज्यों के लिए है राशन कार्ड को ऑनलाइन करने के लिए आधार कार्ड लिंक होना जरूरी होता है। अगर आप भी मोबाइल से राशन कार्ड में आधार लिंक करना चाहते है तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।

अगर आपके राशन कार्ड से आधार लिंक है तो देश के कोई भी राज्य में राशन प्राप्त कर सकते है इसके अलावा दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन मिलेगा। मगर अधिकांश लोगो को राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने का प्रक्रिया पता नहीं होता है। जिसकी वजह से कई दिनों तक चक्कर लगाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और राशन कार्ड में आधार लिंक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

ration-card-me-aadhar-card-kaise-link-kare-mobile-se

राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें मोबाइल से ?

  • सबसे पहले राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सरकार की वेबसाइट food.wb.gov.in को ओपन करना होगा अगर सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद वेस्ट बंगाल सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर SPECIAL SERVICES के सेक्शन LINK AADHAAR WITH RATIONCARD के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे अपना राशन कार्ड कैटेगिरी चुनना है फिर राशन कार्ड संख्या भरकर SEARCH बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण खुल जायेगा जिसमे आपको Link Aadhar and mobile number के विकल्प को चुनना है।
  • इसके बाद राशन कार्ड धारक के आधार नम्बर भरकर send OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरकर Do eKYC बटन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड का पूरा विवरण खुल जायेगा जिसमे राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के लिए verify & save बटन को सेलेक्ट करना है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल से राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक कर सकते है और दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन प्राप्त कर सकते है।

सारांश :

राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने के लिए सरकार की वेबसाइट food.wb.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद LINK AADHAAR WITH RATIONCARD के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर राशन कार्ड कैटेगिरी चुनना है फिर राशन कार्ड संख्या भरकर SEARCH बटन को सेलेक्ट करना है फिर Link Aadhar and mobile number के विकल्प को चुनना है फिर आधार नंबर भरकर send OTP करने पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर Do eKYC के ऑप्शन को चुनना है फिर राशन कार्ड में आधार लिंक करने के लिए verify & save बटन को सेलेक्ट कर देना है।

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें

राशन कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं

बीपीएल राशन कार्ड से लोन कैसे ले

न्यू राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

बीपीएल परिवारों के लिए क्या योजना है 2023

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने से क्या लाभ मिलेगा ?

राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक होने से देश के कोई भी राज्य में राशन प्राप्त कर सकते है इसके अलावा दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन मिलेगा।

राशन कार्ड में आधार लिंक कराने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

राशन कार्ड में आधार लिंक करने का वेबसाइट क्या है ?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट food.wb.gov.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक कर सकते है।

राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे लिंक करें मोबाइल से , इसके बारे में यहाँ पर विस्तार से बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी समझ आ गई होगी। और राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने में कोई परेशानी नहीं होगी यदि बताई गई जानकारी समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल सभी राशन कार्ड धारको के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें