मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें : जैसा की आप सभी जानते है कि राशन कार्ड में नाम होने से कई प्रकार के सरकारी योजना का लाभ मिलता है एवं कई आवश्यक दस्तावेज बनवाने पर भी राशन कार्ड की मांग की जाती है। बहुत से लोग छोटे बच्चो का राशन में नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन करते है। मगर नाम जुड़ा है या नहीं ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है जिससे कई योजना का लाभ नहीं ले पाते है अगर आप भी राशन कार्ड में कितने लोगो का नाम जुड़ा है घर बैठे देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

कई लोग राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन करते है मगर उनका राशन नहीं मिलने पर नाम जुड़ा है या नहीं चेक कराने के लिए खाद्य विभाग के चक्कर लगाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि देश के सभी लोग ऑनलाइन अपना राशन कार्ड चेक कर सके। और सरकार के सभी योजना का लाभ ले सके तो आइये हम आप लोगो को राशन कार्ड में कितने नाम है देखने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

ration-card-me-kitne-naam-hai-kaise-pata-kare

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें ?

राशन कार्ड में कितने नाम है ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड में कितने नाम है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद खाद्य विभाग की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे ration cards के विकल्प में जाने पर ration card details on state portals के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद देश के सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने राज्य को खोजकर सेलेक्ट करने पर ऊपर में ok के ऑप्शन आएगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद राज्य में जितने भी जिला है उन सभी का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर अपने विकासखंड को चुनना है।
  • विकासखंड को चुनने के बाद ब्लॉक में जितने भी सहकारी राशन दुकान है उनकी लिस्ट खुलेगा जिसमे आपके ग्राम पंचायत के राशन दुकान की सीधे ओर अंत्योदय , निराश्रित , प्राथमिकता , एपीएल इन सभी का नाम होगा तो आप अपने राशन कार्ड के अनुसार विकल्प का चयन करे।
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी राशन कार्ड धारक का नाम खुल जायेगा जिसमे नाम से पहले राशन कार्ड क्रमांक होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • राशन कार्ड क्रमांक को सेलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ जाने पर राशन कार्ड में जितने भी सदस्यों का नाम है दिखाई देने लगेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे देख सकते है राशन कार्ड में कितने नाम है।

सारांश :

राशन कार्ड में कितने नाम है चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद ration cards के विकल्प में जाने पर cation card details on state portals के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है फिर राज्य ,जिला ,विकासखंड को बारी बारी चुने फिर आपके राशन दुकान के सीधे तरफ सभी कार्डो का नाम होगा जिसमे अपने राशन कार्ड अनुसार चुनना है फिर अपने राशन कार्ड क्रमांक को सेलेक्ट करने पर राशन कार्ड जितने भी सदस्य का नाम है खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें 2022

राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो राशन कार्ड में कितने नाम है चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके यह आर्टिकल सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

4 thoughts on “राशन कार्ड में कितने नाम है कैसे पता करें”

  1. Sarkari yojana panchayat me kya kya ati hain hum aam jaise logo tak pahuchate hi nahi to kripya karke hum tak pahuchaya jaye

    Reply
    • सरकार की वेबसाइट egramswaraj.gov.in को ओपन करके अपने ग्राम पंचायत की योजना देख सकते है।

      Reply

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें