रोजगार गारंटी का पैसा कैसे चेक करें : ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग रोजगार गारंटी योजना में काम करते है मगर कितना पैसा खाता में आया है तथा कितने दिन का हाजिरी भरा गया है। देखने की प्रक्रिया को नहीं जानते है और रोजगार गारंटी का पैसा चेक कराने के लिए बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर घंटो भर लाइन में खड़े रहते है। जिससे बहुत समय बर्बाद होता है तो आज हम आप लोगो को रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते है।
बहुत से लोगो का जितने दिन काम करते है उतने दिन का पैसा नहीं मिल पाते है जिससे रोजगार गारंटी का हाजिरी चेक कराने के लिए सरपंच के चक्कर लगाते रहते है। इसी हालात को देखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि जितने भी मजदूर रोजगार गारंटी योजना में काम करते है। वे सभी लोग घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से इस योजना का पैसा चेक कर सके अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत के रोजगार गारंटी योजना का पैसा चेक करना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में आसान शब्दों में बताया गया है।
रोजगार गारंटी का पैसा कैसे चेक करें ?
ऑनलाइन रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे नीचे की तरफ जाने पर quick access के ऑप्शन दिखाई देगा जिसे सेलेक्ट करने पर state reports का ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- state reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सभी राज्यों का लिस्ट खुल जायेगा जिसमे अपने राज्य को चुनना है फिर जिस वर्ष का पैसा देखना है उस वर्ष को सेलेक्ट करे।
- वर्ष को चुनने के बाद सभी जिला का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुनना है फिर ग्राम पंचायत का लिस्ट खुलेगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत को चुनना है।
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे R3 work के सेक्शन में consolidate report of payment to worker के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर ग्राम पंचायत के जितने भी लोग रोजगार गारंटी में काम किया है एवं कितना दिन काम किया है तथा कितना पैसा आया है सभी लिस्ट खुल जायेगा।
- इस प्रकार रोजगार गारंटी का पैसा मोबाइल से चेक कर सकते है।
सारांश :
रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद quick access के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर state reports के ऑप्शन खुलेगा जिसे चुनना है फिर अपने राज्य को चुनना है फिर जिला को चुनना है फिर ब्लॉक को चुने फिर ग्राम पंचायत को चुनकर consolidate report of payment to worker के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही रोजगार गारंटी हाजिरी एवं पैसा की लिस्ट खुल जायेगा।
इसे भी पढ़िए – अपने ग्राम पंचायत का बजट कैसे चेक करें
रोजगार गारंटी का पैसा कैसे चेक करें, इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल पसंद आये तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग रोजगार गारंटी का पैसा चेक करने की प्रक्रिया को जान सके धन्यवाद।