सांसद आदर्श गांव योजना क्या है : आज हम आपके लिए एक ऐसी योजना की जानकारी लेकर आये हैं जिसके माध्यम से गांव का विकास किया जाता है और इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है। इस योजना का नाम सांसद आदर्श ग्राम योजना है इसकी शुरुआत 11 अक्टूबर 2014 को किया गया था। इस योजना का उद्देश्य गांव में सुधार लाना और लघु उद्योगों में जोर डालना है जैसे पशु पालन व कुटीर उद्योग जैसे कामों पर ध्यान देना है। ऐसा करने पर गांव में सुधार आने के साथ -साथ कई सारी सुविधाएँ भी गांव वालों को मिलेगा जिससे वे भी प्रेरित होकर गांव को स्वच्छ बनाएंगे जिससे वातावरण अच्छा रहेगा। तो आप इस योजना की जानकारी के लिए इसका अवलोकन करें।
सांसद आदर्श ग्राम योजना को गाँधी जी के सिद्धांतो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिससे एक – एक करके सभी गाँवो में सुधार लाया जा सके। इस योजना के तहत देश के सभी संसद मिलकर अपने आसपास के संसदीय क्षेत्र के गाँवो को गोद लेते हैं और उस गांव में सुधार लाया जाता है। खासकर उन गाँवों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है जहाँ आधा निवासी अनुसूचित जनजाति से होता है क्योंकि उन इलाकों में सरकारी योजनाओ की पहुँच नहीं होती जिससे वे योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इससे सम्बंधित जानकारी नीचे दिया है आप अवलोकन अवश्य करें।
सांसद आदर्श गांव योजना क्या है ?
सांसद आदर्श ग्राम योजना की विशेषताएँ
- इस योजना के अंतर्गत गोद लिए गए गाँवो के विकास के लिए और उनको सुविधाएँ प्रदान करने के लिए 21 लाख रूपये प्रति गांव के हिसाब से दिया जाता है। दिए गए गांव की विकास के लिए धनराशि का चेक भी किया जाता है कि इसका उपयोग अच्छे से किया जा रहा है या नहीं जिस पर उचित करवाई भी किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत गांव के विकास के लिए मिले 21 लाख रूपये में से 20 लाख गांव के विकास के लिए और बचा हुआ 1 लाख अन्य व्यय तकनिकी के लिए उपयोग किया जाता है।
- सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत स्कूल और शिक्षा , पंचायत भवन , धार्मिक स्थल , चौपाल और गर्भवती महिलाओं के लिए उचित पोषक आहार जैसे विकास के कार्यों में अधिक ध्यान दिया जाता है। साथ ही किसानो की सुविधाओं का भी उचित ध्यान रखा जाता है।
- इस योजना से गांव के रहने वाले लोगों को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी गांव में ही उन्हें रोजगार मिलेगा और बाल श्रमिकों की संख्या में कम होगी और उन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। इन सब उद्देश्य से सरकार इस योजना के माध्यम से गांव का विकास कराएँगे।
महत्वपूर्ण लिंक : सांसद आदर्श ग्राम योजना की वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
सारांश :
सांसद आदर्श गांव योजना बनाने के लिए गोद लिए गांव को 21 लाख रूपए की धनराशि गांव के कार्यो के लिए प्रदान की जाती है तथा गांव को आदर्श बनाने के लिए हर क्षेत्र में विकास के कार्य किया जाता है और गांव के किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती एवं बच्चो को अच्छा शिक्षा प्रदान की जाती है इस प्रकार सांसद आदर्श गांव बनता है।
इसे भी पढ़िए – गांव में किराना स्टोर कैसे खोलें
सांसद आदर्श गांव योजना क्या है , इसकी जानकारी आपको विस्तार से दिए हैं जिससे आप जान सकते हैं कि यह योजना कैसे कार्य करती है कैसे इस योजना से गांव का विकास किया जाता है , ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिए हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार पुरे देश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिससे हर पिछड़े गांव का विकास किया जा सके।
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सांसद आदर्श ग्राम योजना की सभी जानकारी दे दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई है। अगर आप गांव से संबंधित जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल से मिल जायेगा साथ ही व्यवसाय से जुड़े जानकारी भी आपको देंगे , इसलिए आप इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।