मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें

स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें

स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें : जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार देश के सभी छात्रों को हर साल स्कॉलरशिप प्रदान करते है। ताकि गरीब परिवार के किसी भी छात्र को पैसो के कमी के कारण बीच में पढाई छोड़ना ना पड़े। इस वर्ष का स्कॉलरशिप सभी छात्रों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है लेकिन बहुत से छात्र ऐसे है जिनको अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिला है। इसका कई कारण हो सकते है अगर आप भी जानना चाहते है स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर क्या करना चाहिए तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।

बहुत से छात्र ऐसे है जो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर लेते है मगर फॉर्म जमा हुआ है या नहीं चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिसके कारण स्कॉलरशिप मिलने के समय में परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सरकार ने लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट शुरू किया है। इसके अलावा सभी राज्य के अलग – अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ताकि जिसको भी स्कॉलरशिप नहीं मिल रहा है या किसी अन्य प्रकार की समस्या है तो तुरंत शिकायत कर सके। तो आइये इसकी सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

scholarship-nahi-aaye-to-kya-kare

स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें ?

स्कॉलरशिप नहीं मिला है तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके शिकायत करे

राज्य के नाम scholarship helpline number
Madhya Pradesh ( मध्यप्रदेश )0120-6619540
( उत्तरप्रदेश )18001805131 , 18001805229
Rajasthan ( राजस्थान )18001806127
Goa ( गोवा )0120-6619540
Punjab ( पंजाब )9915365757
Gujrat ( गुजरात )18002335500
Chhattisgarh ( छत्तीसगढ़ )9424281074
Haryana ( हरियाणा )0172-5059102
Bihar ( बिहार )7970484533 , 9798833775
Kerala ( केरल )0471-2341200 , 2346016
Odisha ( उड़ीसा )0674-2391780
Maharashtra ( महाराष्ट्र )022-49150800
Karnataka ( कर्नाटक )080-22212804
West Bengal ( पश्चिम बंगाल )+1800-102-8014
Manipur ( मणिपुर )0120-6619540
Jharkhand ( झारखण्ड )040-23120591,040-23120592,040-23120593
ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in

मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले मोबाइल से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट scholarships.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का प्रयोग करे
  • इसके बाद केंद्र सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे किसी भी राज्य के छात्र आसानी से घर बैठे स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर क्या करना चाहिए जानने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट scholarships.gov.in को ओपन करके लिस्ट में नाम चेक करना होगा यदि आपका नाम लिस्ट में फिर भी स्कॉलरशिप नहीं मिला है तो ऊपर दिए गए अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके घर बैठे शिकायत कर सकते है।

स्कूल की छात्रवृत्ति कैसे चेक करें

छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

2024 में लैपटॉप कितने परसेंट पर मिलेगा

मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं मोबाइल से

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

स्कॉलरशिप ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

सरकार की वेबसाइट scholarships.gov.in को ओपन करके सभी राज्य के छात्र घर बैठे स्कॉलरशिप चेक कर सकते है।

स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर शिकायत कहा करे ?

अगर आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और अभी तक स्कॉलरशिप नहीं मिला है तो ऊपर दिए गए अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते है।

स्कॉलरशिप आया है कि नहीं कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा उसके बाद know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करके स्कॉलरशिप खाता में आया है या नहीं आसानी से चेक कर सकते है।

स्कॉलरशिप नहीं आए तो क्या करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन किया है। तो स्कॉलरशिप अभी तक क्यों नहीं आया है चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यदि बताई गई जानकारी समझ नहीं आ रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल देश के सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे। अगर आप नई – नई सरकारी योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें