मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023

श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023

श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023 : सरकार ने देश के सभी मजदूर वर्ग के नागरिक का श्रमिक कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है। जिसमे सभी श्रमिक कार्ड धारक को 2000 रूपए देने की घोषणा किया था जिसकी पहली किस्त सभी पात्र लोगो को मिल चुका है। और श्रमिक कार्ड के 1000 की नई किस्त जारी हो चुका है लेकिन उन्ही लोगो को नई किस्त मिलेगा जिनका लिस्ट में नाम होगा। अगर आप भी श्रमिक कार्ड के 1000 की नई किस्त मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करे।

बहुत से श्रमिक कार्ड धारक ऐसे है जिनके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होता है जिससे श्रमिक कार्ड का पैसा आया है या नहीं पता नहीं चलता है। इसलिए मजदूरी को छोड़कर चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाते है जिससे कीमती समय बर्बाद होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट लांच किया है ताकि देश के सभी श्रमिक कार्ड धारक घर बैठे पैसा चेक कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त मोबाइल से चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

shramik-card-1000-ki-new-kist-kaise-check-kare-2023

श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023 ?

श्रमिक कार्ड की नई किस्त ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले श्रमिक कार्ड की नई किस्त चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा अगर सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
  • बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड की नई किस्त चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।

सारांश :

श्रमिक कार्ड 1000 की नई किस्त ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर आपका जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपके बैंक अकाउंट के सारी डिटेल SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।

श्रमिक कार्ड से होम लोन कैसे लें

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले

श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें

श्रमिक कार्ड बना या नहीं बना कैसे पता करें

आधार कार्ड से श्रमिक कार्ड कैसे निकाले

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हुआ है या नहीं कैसे चेक करे ?

यूपी सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना होगा इसके बाद श्रमिक के विकल्प में जाने पर नवीनीकरण की स्थिति के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करके श्रमिक कार्ड नवीनीकरण हुआ है या नहीं ऑनलाइन चेक कर सकते है।

नया श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ?

नया श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक , मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

श्रमिक कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे बदले ?

श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद UPDATE के विकल्प को चुनकर घर बैठे श्रमिक कार्ड में नया खाता नंबर बदल सकते है।

श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023 , इसके बारे में हमने यहाँ पर आर्टिकल के माध्यम से आसान शब्दों में बताया है अगर आपने इस पोस्ट का पूरा अवलोकन किया है। तो आपको श्रमिक कार्ड 1000 की नई आसानी से चेक कर सकते है यदि श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने में परेशानी हो रहे है तो कमेंट करके पूछ सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल देश के सभी श्रमिक कार्ड वालो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे अगर आप सरकार के नई योजना के बारे में पहले जानकारी पाना चाहते है तो गूगल के सर्च बॉक्स में www.gramyojana.in टाइप करके देख सकते है धन्यवाद।

शेयर करें :

1 thought on “श्रमिक कार्ड के 1000 नई किस्त कैसे चेक करे 2023”

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें