मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें : जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार श्रमिक कार्ड धारक को 1000 के दो किस्तों में 2000 रूपए देने की घोषणा किया है। जिसकी पहली किस्त कुछ महीने पहले सभी श्रमिक कार्ड के खाते में भेज दिया है। लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है जिसके कई कारण हो सकते है इसकी शिकायत करके आप तुरंत पैसा प्राप्त कर सकते है। अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला तो आप इसकी शिकायत घर बैठे कर सकते है जानने के लिए इस पोस्ट का पूरा अवलोकन करे।

आज भी देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे है जिसे श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है और ना ही श्रमिक कार्ड से किसी योजना का लाभ मिल रहे है। इन सभी लोगो के समस्या का समाधान करने के लिए श्रम विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। ताकि जितने भी लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिल रहे है वो घर बैठे शिकायत कर सके और अपना पैसा प्राप्त कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और श्रमिक कार्ड की शिकायत करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है।

shramik-card-ka-paisa-na-aaye-to-kya-kare

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें ?

श्रमिक कार्ड की शिकायत करने की प्रक्रिया

  • श्रम विभाग की हेल्पलाइन नम्बर – 18001800999
  • श्रमिक विभाग की एक और हेल्पलाइन नम्बर – 14434

अगर श्रमिक कार्ड में नाम , पता , खाता नम्बर या मोबाइल नंबर गलत होने के कारण पैसा नहीं मिला है तो नीचे बताये गए तरीके से अपना श्रमिक कार्ड घर बैठे सुधार सकते है।

  • सबसे पहले श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए श्रम विभाग की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर श्रम विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको register on e-shram के सेक्शन में already registered update के ऑप्शन होगा जिसे चुनना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको श्रमिक कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा जिसे भरकर verify कर लेना है।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp के ऑप्शन को चुनने के बाद फिर otp आएगा जिसे भरकर validate के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे चेक बॉक्स में टिक लगाकर update e kyc information के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • उसके बाद आपको सामने दो ऑप्शन आएगा जिसमे आपको update profile के ऑप्शन को चुनना है फिर श्रमिक कार्ड में सुधार करके submit कर देना है।

सारांश :

श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिल रहा है इसके लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करके श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते है या फिर डायरेक्ट शिकायत करने के लिए इस 18001800999 पर कॉल कर सकते है इस प्रकार आप श्रम विभाग में शिकायत कर सकते है इसके आलावा आप 14434 कॉल करके शिकायत कर सकते है

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें

मोबाइल नंबर से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

बना हुआ श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें

श्रमिक कार्ड से क्या क्या लाभ होता है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करे ?

श्रम विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 18001800999 या 14434 इन नम्बर पर कॉल करके श्रमिक कार्ड से किसी प्रकार की समस्या होने पर शिकायत कर सकते है।

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करे मोबाइल से ?

सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करके घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड कौन कौन बनवा सकते है ?

देश के सभी गरीब वर्ग के नागरिक श्रमिक कार्ड बनवा सकते है जो रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है।

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो आप आसानी से शिकायत कर सकते है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे ताकि जितने भी लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है वो घर बैठे शिकायत कर सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें