मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करें

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करें

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करें : आज भी देश में बहुत से लोग ऐसे है जिसे श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है इसलिए हम आप लोगो को श्रम विभाग में शिकायत करने का ऐसा तरीका बताते है। जिससे आपको तुरंत पता चल जायेगा पैसा क्यो नहीं मिला है। और कब मिलेगा एवं श्रमिक कार्ड से रोजगार या किसी प्रकार के लाभ नहीं मिलने पर भी घर बैठे शिकायत कर सकते है। अगर आप भी श्रमिक कार्ड के पैसा नहीं मिलने पर ऑनलाइन शिकायत करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

जैसा की आप सभी जानते है सरकार ने सभी श्रमिक कार्ड धारक को 1-1 हजार के दो किस्तों में 2000 रूपए देने की घोषणा किया था। लेकिन अधिकांश लोगो को अभी भी योजना का पैसा नहीं मिला है जिससे चाहकर भी नहीं जान पाते है कि श्रमिक कार्ड का पैसा क्यों नहीं मिला। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि जितने भी लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है। वो घर बैठे शिकायत कर सके तो आइये बिना देरी किये श्रमिक कार्ड की शिकायत करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।

shramik-card-ki-shikayat-kaise-kare

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करें ?

अगर आपको भी श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है सबसे पहले सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करके लिस्ट में नाम देखना चाहिए क्योकि बहुत से लोगो का श्रमिक कार्ड में नाम पता या बैंक खाता नम्बर गलत होते है जिससे पैसा नहीं मिलते है अगर लिस्ट में नाम है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके घर बैठे शिकायत कर सकते है।

श्रमिक कार्ड की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • श्रम विभाग की हेल्पलाइन नंबर – 18001800999
  • श्रमिक कार्ड की एक और हेल्पलाइन नम्बर – 14434

श्रमिक कार्ड में सुधार करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले श्रमिक कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर श्रम विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको already registered update के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भरकर send otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना है फिर agree के ऑप्शन में टिक लगाकर फिर से submit कर देना है।
  • सबमिट बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फिर otp आएगा जिसे भरकर validate के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर 2 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको update profile के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद अपने श्रमिक कार्ड में जिसको सुधार करना है उसे टाइप करके submit बटन को सेलेक्ट कर देना है इस प्रकार आप घर बैठे श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते है।

सारांश :

श्रमिक कार्ड की शिकायत करने के लिए अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है या किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो इस हेल्पलाइन नंबर 18001800999 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है यदि इस नंबर पर कॉल नहीं लग रहा है तो 14434 इस नंबर भी कॉल करके शिकायत कर सकते है और अपने समस्या का समाधान कर सकते है।

श्रमिक कार्ड में ₹ 1000 कब आएंगे

श्रमिक कार्ड का पैसा ना आए तो क्या करें

लेबर कार्ड बना है कि नहीं कैसे चेक करें

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

श्रमिक कार्ड का सुधार कैसे करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

श्रमिक कार्ड में नाम पता या खाता नंबर कैसे सुधारे ?

सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद already registered update के विकल्प को चुनकर घर बैठे श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते है।

श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिलने पर क्या करे ?

अगर आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिला है तो 18001800999 या 14434 इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते है।

श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करे ?

सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा फिर know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है उम्मीद है आप लोगो को यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी और श्रमिक कार्ड की शिकायत करने में कोई परेशानी नहीं होगी यदि शिकायत करने की प्रक्रिया समझ नहीं आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते है तुरंत जवाब मिलेगा।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी पसंद आये तो शेयर जरूर करे ताकि सभी लोग श्रमिक कार्ड के पैसा नहीं मिलने पर घर बैठे शिकायत कर सके धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें