श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें : सरकार ने देश के सभी गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगो का श्रमिक कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है। ताकि सभी गरीब परिवार को रोजगार दिला सके एवं संकट की परिस्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान कर सके। मगर सभी योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक कार्ड 2022 की नई लिस्ट में नाम होना चाहिए। अगर आप भी श्रमिक कार्ड की नई लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
बहुत से लोग सरकारी योजना के लाभ के पात्र होते हुए भी लाभ नहीं ले पाते है इसलिए सरकार ने सभी मजदुर वर्ग लोगो का श्रमिक कार्ड बनाने की योजना शुरू किया है। जिससे सभी लोगो तक सरकारी योजना का लाभ पहुँच सके देश में कोरोना वायरस के कारण सभी मजदूरों का काम बंद हो गया था इसलिए सभी श्रमिक कार्ड धारक को 2000 देने की घोषणा किया था। तो आइये बिना देरी किये श्रमिक कार्ड 2022 की नई लिस्ट देखने का आसान तरीका बताते है।
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
ऑनलाइन श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे।
- इस प्रकार आपके स्क्रीन पर श्रम विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपके सामने श्रमिक का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको चुनना करना है।
- श्रमिक के ऑप्शन पर सेलेक्ट करने के बाद आपको श्रमिकों की सूची (जनपदवार /ब्लाकवार )का ऑप्शन आएगा जिसे आपको चुनना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे जनपद डालने का ऑप्शन आएगा तो आप यूपी के जिस जनपद पर गांव या शहर आता है उसे लिस्ट ढूंढ कर भरना है।
- जनपद डालने के बाद उसके नीचे 2 ऑप्शन होगा नगर निकाय तथा विकास खण्ड का तो अगर आप शहरी क्षेत्र के रहने वाले है नगर निकाय चुनना है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है तो विकास खण्ड का विकल्प चुनना है।
- अपना क्षेत्र चुनने के बाद आपको submit बटन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी श्रमिक कार्ड वालो की लिस्ट दिखाई देने लगेगा जिसमे आप अपने नाम को ढूंढ कर देख सकते है कि श्रमिक कार्ड में आपका नाम है या नहीं है।
- इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल या कम्प्यूटर की मदद से आसानी से श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
सारांश :
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सरकार की वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना होगा इसके बाद श्रमिक के ऑप्शन को चुने फिर श्रमिकों की सूची जनपदवार /ब्लॉकवार के विकल्प को चुनना है फिर जनपद को चुनना है इसके बाद अपने क्षेत्र को चुनकर submit बटन को सेलेक्ट करे इसके बाद सभी श्रमिक कार्ड की सूची खुल जायेगा जिसमे अपना नाम देख सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
श्रमिक कार्ड धारक दुर्घटना बीमा कवर बेटी की विवाह के लिए सहायता राशि एवं संकट की परिस्थिति में भत्ता प्रदान करते है और भी बहुत से लाभ मिलता है।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आधार कार्ड ,खाता नंबर एवं मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
कोरोना काल में सिर्फ 2000 रूपए देने की घोषणा किया था आगे देने की बात नहीं की थी।
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसके बारे में सभी जानकारी को ऊपर में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अवलोकन किया है। तो आपको श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने में कोई परेशानी नहीं होगी उम्मीद है आपको सभी जानकारी समझ में आ गई होगी।
इसी प्रकार हम प्रतिदिन इस वेबसाइट में नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे। जिससे आप लोगो को सरकारी योजना का लाभ मिल सके अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे ताकि सभी मजदुर वर्ग के लोग श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सके धन्यवाद।
Sarkari yojana
E-shram Card me rupiya nahi aaya abhi Tak
4
Shramik card
sir, yaha list me name dekh skate hai,
Name chek
Sukhbati
MD Arbaj Hussino
Ruchi vishwa
Vishnu Vasuhnya
Shram card
mein Rupesh nahin aaye Abhi Tak
ई ऋमी के पैसे मेरे पास नहीं आए हैं
ईश्वर में कार्ड के पैसे मेरे पास नहीं आए हैं
मेरे संभाग में पैसे नहीं है
Thanks
Mere Account me paise nahi aaye lag bhag Aaj ho gaye 6mah ho gaye
मेरे पास नहीं आए
मेरे नाम अक्षय कुमार
Veer Bahadur
List Name
Srama care
Sarm care
Abhi tak rupiya nhi
Hussain khan
Shramik card ke paise mere pass nahin aaye