श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें : इस योजना के अंतर्गत देश के अधिकांश लोग अपना श्रमिक कार्ड बनवा चुके है मगर बहुत से लोगो को श्रमिक कार्ड का पैसा एवं सही तरीके से बना है या नहीं चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने नई वेबसाइट शुरू किया है जिसमे पैसा चेक करना बहुत ही आसान है। अगर आप भी श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल नंबर से घर बैठे चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।
श्रमिक कार्ड धारक को सरकार बहुत से योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करते है एवं संकट की परिस्थिति में भत्ता दिया जाता है। बहुत से लोग श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कराने के लिए बैंक या शाखा में जाकर घंटो भर खड़े रहते है तब जाकर श्रमिक कार्ड चेक हो पाता है। इसी हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने श्रमिक कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट शुरू किया है तो आज हम आप लोगो को श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने की सभी प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें ?
श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट upssb.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट पर जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर श्रम विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको E-shram के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको mobile no भरने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे मोबाइल नंबर भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- सर्च के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके श्रमिक कार्ड की सभी विवरण आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा इस प्रकार आप श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से चेक कर सकते है।
मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने की दूसरा तरीका
- सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे
- लिंक पर जाने के बाद आपके स्क्रीन में श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद पैसा चेक करने का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको बैंक का नाम ,खाता नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर send otp on registered mobile no के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके खाता में कितना पैसा आया है इसकी सभी विवरण खुल जायेगा।
सारांश :
श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट upssb.in को ओपन करना होगा उसके बाद E-shram के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा जिसमे मोबाइल नंबर भरकर search के ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके श्रमिक कार्ड की सभी विवरण खुल जायेगा इस प्रकार श्रमिक कार्ड चेक कर सकते है।
इसे भी पढ़िए – साइकिल का फार्म कैसे भरा जाता है
श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें, इसके बारे में हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको श्रमिक कार्ड मोबाइल नंबर से चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह जानकारी अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी नागरिक श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सके धन्यवाद।
8349382616
8191045245
9897062635
Mosa
Sir ham log ko koi yojna nahi milega sir
9752979073
E sharm
Lone karna hai
Mera naam list mein Chadha hai ki nahin hai isram
सर , इस वेबसाइट में नाम चेक करने की प्रक्रिया बताया गया है आप ध्यान से पढ़िए।
8191045245
Isram card
Sir ham bahut garib hai ek ek Rupa ke liye tarash rahe hai ganw men gachi per lagana bhi hota tha to woh bhi band hai Abhi keya kare sir kabhi 200 300 milta tha khalete the kam band hai hamara bhukha marjayenge Gujrat men redi ment kapra silte the sir bahut majbur hai keya kere koi yojna bhi nahi milta sir ok
Mera shram card ka Paisa Abhi Tak Nahin Aaya
7276594672