मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले : अगर आपका श्रमिक कार्ड कही खो गया है या फिर आवेदन किये है और अभी तक श्रमिक कार्ड नहीं मिला है। या सही बना है या नहीं चेक करना चाहते है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकाल सकते है लेकिन बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं होता है। जिससे श्रमिक कार्ड निकलवाने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाते है। तो आइये हम आप लोगो को मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकालने की सभी प्रक्रिया को आसान शब्दों में बताते है।

बहुत से लोगो के श्रमिक कार्ड में नाम या खाता नंबर गलत होता है जिससे सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाते है और श्रमिक कार्ड सुधरवाने के लिए श्रम विभाग के चक्कर लगाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वेबसाइट शुरू किया है ताकि सभी नागरिक घर बैठे अपना श्रमिक कार्ड निकाल सके। और सरकार के सभी योजना का लाभ ले सके अगर आप भी मोबाइल में श्रमिक कार्ड देखना या निकालना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में स्टेप by स्टेप बताया गया है।

shramik-card-mobile-se-kaise-nikale

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले ?

मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकालने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें
  • लिंक में जाने के बाद श्रम विभाग का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे Already registered UPDATE के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे UAN number ,जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड भरकर generate OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • इसके बाद आधार वेरिफिकेशन करना होगा जिसके लिए आधार नंबर भरकर aadhar OTP verification के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर फिर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर देना है।
  • इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको download uan card के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपका श्रमिक कार्ड खुल जायेगा जिसमे अगर आप कुछ सुधार करना चाहते है तो सुधार कर डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकाल सकते है।

सारांश :

मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकालने के लिए सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद update के विकल्प को चुने फिर generate otp के ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर otp आएगा जिसे भरकर submit कर देना है फिर आधार नंबर भरकर aadhar otp verification के बटन को सेलेक्ट करने पर फिर otp आएगा जिसे भरकर submit करना है download uan card को सेलेक्ट करने पर श्रमिक कार्ड खुल जायेगा जिसका प्रिंट निकाल लेना है।

इसे भी पढ़िए – श्रमिक कार्ड मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे निकाले , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको मोबाइल से श्रमिक कार्ड निकालने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल सभी श्रमिक कार्ड वालो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे धन्यवाद।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें