मुख्यपृष्ठ » सरकारी योजना » सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें

सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें

सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें : देश के अधिकांश लोग अपनी बेटी को उच्च शिक्षा प्रदान करने एवं धूमधाम से शादी करने के लिए अपने बजट अनुसार सुकन्या समृध्दि योजना में जमा करते है। क्योकि इस योजना में सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। मगर बहुत से लोग सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक करने की प्रक्रिया को नहीं जानते है। जिससे बीच में पैसा निकालने पर कितना मिलता है। इसकी जानकारी नहीं होता है तो आज हम आप लोगो को सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक करने का 2 आसान तरीका बताते है।

बहुत से लोग अपनी बेटी का सुकन्या समृध्दि योजना में खाता खुलवाकर बेटी की उज्जवल भविष्य के लिए हर साल थोड़े थोड़े करके पैसा जमा करते है। मगर कई लोगो को अचानक पैसो की तुरंत आवश्यकता पड़ जाती है जिससे इस योजना का पैसा बीच में ही निकाल लेते है। मगर कितना पैसा निकलेगा ये नहीं जानते अगर आप भी सुकन्या समृध्दि योजना में पैसा जमा कर रहे है और कितना पैसा जमा हुआ है एवं कितना ब्याज मिला है चेक करना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर स्टेप by स्टेप बताया गया है।

sukanya-samriddhi-yojana-ka-balance-kaise-check-kare

सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें ?

1000 महीने जमा करने पर इतना मिलेगा

  • 1 साल में कुल 12000 रूपए जमा होता है।
  • 15 साल में कुल जमा राशि 1,80000 रूपए होता है।
  • 21 साल होने पर जमा राशि मिलकर आपको 5,09000 रूपए के लगभग मिलेगा।

2000 हर महीने जमा करने पर इतना मिलेगा

  • 1 साल में कुल जमा राशि 24,000 रूपए होता है।
  • 15 में कुल जमा राशि 360,000 रूपए होता है।
  • 21 साल होने पर आपको जमा राशि मिलकर 10,18,000 रूपए के लगभग मिलेगा।

3000 हर महीने जमा करने पर इतना मिलेगा

  • 1 साल में कुल जमा राशि 36,000 रूपए होता है।
  • 15 साल होने पर कुल जमा राशि 540,000 रूपए होता है।
  • पुरे 21 साल जमा रहने पर आपको जमा राशि मिलाकर 15 लाख 27 हजार के लगभग मिलेगा।

4000 हर महीने जमा करने पर इतना मिलेगा

  • 1 साल में कुल जमा राशि 48,000 रूपए होता है।
  • 15 साल में कुल जमा राशि 720,000 रूपए होता है।
  • जो पुरे 21 वर्ष तक जमा रहने पर सभी मिलाकर 20 लाख 35 हजार के लगभग मिलेगा।

5000 हर महीने जमा करने पर इतना मिलेगा

  • 1 साल में कुल जमा राशि 60,000 रूपए होता है।
  • 15 साल में कुल जमा राशि 900,000 रूपए होता है।
  • 21 वर्ष तक जमा रहने पर सभी मिलाकर आपको 25 लाख 40 हजार के लगभग मिलेगा।

सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा आप 2 प्रकार से चेक कर सकते है

1 पासबुक

सुकन्या समृध्दि योजना में खाता खुलवाने वाले सभी लोगो को पासबुक दिया जाता है ताकि खाता में कितना पैसा जमा हुआ है सभी जानकारी प्राप्त कर सके तो अगर आप सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक करना चाहते है तो आप जिस बैंक में खाता खुलवाए है उस बैंक में पासबुक लेकर जाए और बैंक में पासबुक प्रिंट करने का मशीन होगा जिसमे डालकर आप पासबुक प्रिंट कर सकते है अगर आपको पासबुक नहीं मिला है एवं दूसरे तरीके से चेक करना चाहते है तो नीचे में दूसरा तरीका बताया गया है।

2 नेटबैंकिंग

सभी बैंको का एक नेटबैंकिंग app होता है जिसे आप अपने मोबाइल के google play store में जाकर डाउनलोड कर सकते है अगर आपको इसका username password बनाना नहीं आता है तो आप बैंक में जाकर किसी अधिकारी से सलाह ले सकते है इसके बाद आपको सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी और ना ही आपको चेक कराने के लिए बैंक जाना पड़ेगा आप घर बैठे अपने मोबाइल पर चेक कर सकते है इस प्रकार आप सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक कर सकते है।

सारांश :

सुकन्या समृध्दि योजना का बैलेंस चेक करने के लिए इस योजना में खाता खुलवाने पर सभी लोगो को पासबुक दिया जाता है तो आप पासबुक को बैंक जाकर प्रिंट करा सकते है यदि आपको पासबुक नहीं मिला है तो आपने जिस बैंक में खाता खुलवाया है उसका नेटबैंकिंग app डाउनलोड करके आसानी से सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन Apply कैसे करे

सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा

लड़कियों की शादी के लिए कितने पैसे मिलते हैं

अभी वर्तमान में कौन सी योजना चल रही है

गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी में क्या क्या मिलता है 2023

सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चेक करें , इसकी सभी प्रक्रिया को यहाँ पर आसान शब्दों में बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है तो आपको सुकन्या समृध्दि योजना का पैसा चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। यह आर्टिकल सभी लोगो के लिए महत्वपूर्ण है इसे शेयर जरूर करे।

शेयर करें :

सरकारी योजना के बारे में यहाँ पूछें